महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों को मध्य प्रदेश में आने से पहले दिखानी होगी नेगेटिव COVID-19 रिपोर्ट
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों से नकारात्मक COVID- 19 रिपोर्ट अनिवार्य रूप से लें।
चौहान ने शुक्रवार को एक बैठक के दौरान इस संबंध में निर्देश जारी किए। चौहान ने कहा, ‘महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों को कोरोना वायरस संक्रमण के लिए नकारात्मक रिपोर्ट देना अनिवार्य होगा। इसके लिए जिम्मेदारी बस ऑपरेटरों की होगी, जो रिपोर्ट के आधार पर ही यात्रियों को बस में चढ़ने देंगे।’
उन्होंने कहा कि राज्य के सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग की पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए। चौहान ने कहा कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, उज्जैन और महाराष्ट्र की सीमा से लगे राज्य के जिलों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र सीमा के साथ सभी जिलों की स्थिति पर लगातार निगरानी की जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने इंदौर और भोपाल में रात के कर्फ्यू लगाने की संभावना व्यक्त की। बता दें कि राज्य के ये दो शहर महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हैं।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि मध्य प्रदेश में शुक्रवार को 457 सीओवीआईडी -19 मामलों की सूचना मिली, जो संक्रमण के कुल मामलों को 2,63,747 तक ले गया। 176 नए मामलों के साथ, इंदौर का केसलाड 60,386 हो गया, जबकि भोपाल 77 मामलों के साथ 44,474 हो गया। इंदौर में अब तक 933 मौतें और भोपाल 618 मौतें हुई हैं।