02 November, 2024 (Saturday)

सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश- पूरे वर्ष चलेंगे स्वतंत्रता संग्राम में चौरीचौरा कांड की याद में कार्यक्रम

स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हुए चौरीचौरा कांड के सौ वर्ष 2022 में पूरे हो रहे हैं। इस ऐतिहासिक घटना की यादों से आमजन को जोड़ने के लिए इस पूरे वर्ष आयोजन करने का निर्णय उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लिया है। कार्यक्रमों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य और जिला स्तर पर समितियां गठित करने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित बैठक में कहा कि राज्य और जिला स्तर की समितियां वर्षभर चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों जैसे विद्यालयों में चौरीचौरा कांड पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, नाटिकाएं, कविताएं, निबंध लेखन, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं आदि पर विचार करेंगी। अगले वर्ष देश के स्वाधीनता संग्राम के दौरान घटित चौरीचौरा कांड के सौ वर्ष पूरे हो रहे हैं। ऐतिहासिक तथ्यों से युवा पीढ़ी और जनमानस को अवगत कराने के लिए कार्यक्रमों की तैयारी अभी से शुरू की जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी की लड़ाई को चौरीचौरा कांड ने एक नई दिशा दी। यह कांड अंग्रेजों के विरोध में हुआ था। इसमें बड़ी संख्या में किसान और मजदूर शामिल थे। युवा पीढ़ी के साथ-साथ सभी को अपने इतिहास को अवश्य जानना चाहिए।

सीएम योगी ने पांच फरवरी, 2021 से चौरीचौरा कांड और इतिहास के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम शुरू करने के लिए कहा। साथ ही प्रदेश के सभी शहीद स्थलों के पुनरुद्धार का भी निर्देश दिया। बैठक में पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *