मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का प्रशासन ने किया निरीक्षण।
कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कानपुर का दिनांक 30 सितम्बर, को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत आज मण्डलायुक्त डॉ. राजशेखर,पुलिस कमिश्नर असीम अरुण, जिलाधिकारी विशाख जी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. महेन्द्र कुमार ने डीएवी ग्राउण्ड (नियर बाल भवन) का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारी को डीएवी ग्राउण्ड के अलावा आस-पास बेहतर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 30 सितम्बर को होने वाले भव्य कार्यक्रम में आने वालो के लिये पेयजल, प्रवेश/पार्किग व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, मोबाइल शौचालय, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा एवं एम्बुलेस के अलावा मेडिकल टीम, प्रेस के कवरेज की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी टीम भावना से कार्य करते हुये मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न करायेगें। उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है व उसका भली प्रकार निर्वाहन करेंगे, किसी प्रकार की दिक्कत आने पर तत्काल अपने उच्चाधिकारी के संज्ञान में लाते हुये कार्यक्रम से पूर्व निस्तारण करेंगे। उन्होेने इस मौके पर शांति एवं सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था हरहाल में बनाये रखने के निर्देश दिये हैं। कार्यक्रम के आस-पास पुलिस रिपोर्टिंग प्वाइंट भी बनाया जाये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम बेहद गम्भीर व संवेदनशील है इसको दृष्टिगत रखते हुये सभी नोडल अधिकारी अपने कार्यो को गम्भीरता से निपटायेंगे।सौपें गये कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही कत्तई क्षम्य नही होगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अतुल कुमार, उप निदेशक, सूचना सुधीर कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।