01 November, 2024 (Friday)

CM योगी की रैली से पहले अलग अंदाज, 3 KM तक नजर आए बुलडोजर ही बुलडोजर

सिरसा. हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अंतिम चरण में हैं. 25 मई को यहां पर वोट डाले जाएंगे. ऐसे में सियासी तपिश में इजाफा हुआ है. उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोमवार को सिरसा में रैली के लिए पहुंचे रहे हैं. इससे पहले, सिरसा में बुलडोजर रैली का आयोजन किया गया. एनडीए की सहयोगी हरियाणा लोकहित पार्टी के सुप्रीमो गोपाल कांडा ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. तीन किमी तक ये जेसीबी की रैली निकली. हालांकि, बाद में कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की.

हरियाणा के विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में उत्तर प्रदेश में बुलडोजर के माध्यम से माफिया को दफनाने का काम किया है, उन्हीं के सम्मान में यह रैली निकाली जा रही है.गोपाल कांडा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर अशोक तंवर के समर्थन में सिरसा में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे.उससे पहले उनके सम्मान में  बुलडोजर रैली निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ बुलडोजर के माध्यम से उत्तर प्रदेश में माफिया राज को दफनाने का काम किया. कांडा ने दावा किया की तीसरी बार देश में भाजपा की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

उधर, रैली मेला ग्राउंड से होते हुए शहर के विभिन्न स्थानों से गुजरने के बाद बुलडोजर रैली नेशनल कॉलेज के पास जाकर खत्म हुई.  कांग्रेस और इनेलो ने भाजपा की रैली को आचार संहिता का उल्लंघन बताया और कहा कि निर्वाचन आयोग की इस तरफ ध्यान देना चाहिए.

उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन के पक्ष में चंडीगढ़ कबमलोया में चुनावी सभा करेंगे. सोमवार को होने वाली इस रैली में भीषण गर्मी को देखते हुए जनसभा में भीड़ जुटाना भाजपा  के लिए बड़ी चुनौती है, इसलिए कई दिनों से नेता बैठक कर योजनाएं बना रहे हैं और यही कारण है कि सेक्टर 34 ग्राउंड से बदलकर मलोया कॉलोनी एरिया के बीचो-बीच कार्यक्रम रखा गया है.  इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की जनसभा हो चुकी है.  योगी के बाद 22 मई को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी चुनाव प्रचार के लिए चंडीगढ़ पहुंच सकते है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *