उत्तर प्रदेश में युवक ने BJP को दिया 8 बार वोट पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के एटा जिले के नया गांव में एक युवक ने भाजपा को आठ बार वोट दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल के ट्वीट के बाद चुनाव आयोग एक्टिव मोड में आया. आयोग ने पूरी पोलिंग टीम को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं यूपी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 8 बार वोट डालने वाले युवक राजन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
पोलिंग पार्टी के खिलाफ जांच बिठा दी गई है और सख्त एक्शन की तैयारी है. संभव है कि उन्हें भी अरेस्ट कर लिया जाए. अब नया गांव बूथ पर दोबारा मतदान होगा. री पोलिंग के लिए संस्तुति की गई है. वीडियो वायरल हुआ तो उसको लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित पूरे विपक्ष ने चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा करते हुए, बीजेपी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है. वीडियो के वायरल होने के बाद जब इसे चुनाव आयोग के सोशल मीडिया एकाउंट पर टैग किया गया तो कार्रवाई शुरू हुई. चुनाव आयोग ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा के अनुसार युवक की पहचान एटा के खिरिया पामारन गांव निवासी राजन सिंह के रूप में हुई है. वोट एटा की अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खिरिया पामारन गांव बूथ संख्या 43 का बताया जा रहा है. इस मामले में नायागांव पुलिस स्टेशन एटा जिले में IPC की धारा 171-F और 419 और RP अधिनियम 951 की धारा 128, 132 और 136 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है