CM केजरीवाल को तिहाड़ जेल में पहली बार दी गई इंसुलिन
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संजोयक अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में पहली बार इंसुलिन दी गई थी। आप का दावा है कि सीएम केजरीवाल का शुगर लेवल 320 तक पहुंच गया था। वहीं तिहाड़ जेल के अधिकारियों के मुताबिक सीएम केजरीवाल का शुगर लेवल 217 था।
तिहाड़ जेल के अधिकारी के मुताबिक, ”कल (22 अप्रैल) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में कम खुराक वाली इंसुलिन दी गई। कल उनका शुगर लेवल 217 था, एम्स टीम ने कहा था कि स्तर 200 पार होने पर उन्हें कम खुराक वाली इंसुलिन दी जा सकती है।”
AAP का दावा – 320 पार था शुगर लेवल
आम आदमी पार्टी (AAP) ने दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कई दिनों के संघर्ष के बाद तिहाड़ जेल के अंदर इंसुलिन दिया गया है।
आप ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ”आखिरकार, भाजपा और उसके जेल प्रशासन को होश आया और उन्होंने जेल में सीएम केजरीवाल को इंसुलिन दिया। सीएम केजरीवाल का शुगर लेवल 320 तक पहुंच गया था। यह भगवान हनुमान के आशीर्वाद और दिल्ली के लोगों के संघर्ष के कारण ही संभव हो पाया है। हम अपने मुख्यमंत्री को इंसुलिन पहुंचाने में सफल रहे हैं।”