कक्षा 12 परिणाम जल्द होंगे घोषित, अंकों से असंतुष्ट या फेल छात्रों के लिए ये हैं विकल्प
बिहार बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा परिणाम 2022 की घोषणा आज की जानी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) से द्वारा साझा की गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राज्य शिक्षा मंत्री द्वारा बिहार इंटर रिजल्ट 2022 की घोषणा आज, 16 मार्च 2022 को दोपहर तीन बजे की जाएगी। इसके बाद परीक्षार्थी अपना बिहार बोर्ड कक्षा 12 रिजल्ट 2022 समिति की आधिकारिक वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर देख पाएंगे। हालांकि, यदि कोई छात्र या छात्र बीएसईबी द्वारा जारी किए गए विषयवार अकों से असंतुष्ट होते हैं तो उसके पास विभिन्न विकल्प होते हैं।
यदि कोई स्टूडेंट अपने मार्क्स असंतुष्ट होता है तो उसके पास अपनी कॉपियों की फिर से जांच या मूल्यांकन का विकल्प होता है। ऐसे छात्र-छात्राएं अपना उत्तर पुस्तिकाओं की फिर से चेकिंग या ईवैल्यूएशन के लिए बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले विकल्प के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि इस परिस्थिति में उन्हें बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना होगा। साथ ही, फिर से चेकिंग या ईवैल्यूएशन के बाद यदि अंक में संशोधन (कम या ज्यादा) होता है तो वहीं अंतिम अंक माने जाएंगे।
दूसरी तरफ, बिहार बोर्ड कक्षा 12 रिजल्ट 2022 में यदि कोई स्टूडेंट फेल होता है तो उसके पास रिचेकिंग या रिईवैल्यूएशन के साथ-साथ फिर से परीक्षा देने का विकल्प होता है। ऐसे में जो परीक्षार्थी एक या दो विषय में अनुत्तीर्ण होते हैं, वे बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली कंपार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। इस परीक्षा के लिए आवेदन हेतु बीएसईबी द्वारा नोटिस बिहार इंटर रिजल्ट 2022 की घोषणा के बाद किया जाएगा।
बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2021-22 की कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 फरवरी से 14 फरवरी तक किया गया था। इस वर्ष की परीक्षाएं 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे।