बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में सम्मिलित हुए लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार आज समाप्त हो गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के कक्षा 12 के परीक्षार्थियों के परीक्षाफल 16 मार्च 2022 को दोपहर 3 बजे जारी किए जाने की घोषणा आधिकारिक तौर पर की गयी है। इस बार की परीक्षा में कुल 80.15 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं। साइस स्ट्रीम में 79.81 फीसदी, आर्ट्स स्ट्रीम में 79.53 फीसदी, कॉमर्स स्ट्रीम में 90.38 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। समिति द्वारा 15 मार्च को साझा किए गए अपडेट के अनुसार, बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 को बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने घोषित किया और इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, संजय कुमार भी उपस्थित रहे।