01 November, 2024 (Friday)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश- सड़क सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से कराया जाए पालन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के संबंध में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 21 जनवरी से 20 फरवरी तक एक माह का यह अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान अवधि के लिए कार्य योजना बनाकर प्रत्येक दिन और हर हफ्ते आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का निर्धारण किया जाए। सड़क सुरक्षा माह की सभी गतिविधियों को अंतरविभागीय समन्वय से संचालित किया जाए। अभियान के शुभारंभ संबंधी कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने केंद्र की योजनाओं के क्रियांवयन के संबंध में भारत सरकार को उपयोगिता प्रमाण-पत्र समय से भेजे जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उपयोगिता प्रमाण-पत्र को समय पर उपलब्ध कराने से संबंधित योजना के आगामी चरण हेतु केंद्राश की धनराशि भारत सरकार द्वारा समय से अवमुक्त की जाएगी। इससे प्रदेश में योजनाओं को तेज गति से पूरा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 का आम बजट तैयार किया जा रहा है। इसके दृष्टिगत प्रदेश सरकार के सभी संबंधित विभाग अपने-अपने प्रस्ताव केंद्र को शीघ्र भेज दें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष समापन की ओर है। इसे ध्यान में रखकर सभी विभाग बजट धनराशि के व्यय की स्थिति की समीक्षा करते हुए आवंटित धनराशि का सदुपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को आगामी तीन दिन में विभागीय बजट के संबंध में पूर्ण विवरण मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अपने जिले के गो-आश्रय स्थलों तथा गौशालाओं का नियमित निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखे। उन्होंने संरक्षित गोवंश को सर्दी से बचाने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश सी. अवस्थी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *