23 April, 2025 (Wednesday)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल आज करेंगे छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर और एमआईसीई रोड शो का शुभारंभ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल आज विश्व धरोहर स्थल एवं ऐतिहासिक पर्यटन नगरी खजुराहो में स्वदेश दर्शन योजना तथा मध्य प्रदेश पर्यटन द्वारा नवनिर्मित छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण एवं एमआईसीई रोड-शो ‘मीट इन इंडिया’ का शुभारंभ करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कार्यक्रम केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति एवं आध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर, खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय पर्यटन सचिव अरविन्द सिंह, मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति शिवशेखर शुक्ला और स्थानीय जन-प्रतिनिधि की उपस्थिति में होगा।

राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक एस विश्वनाथन के मुताबिक, छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का है। इसमें सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। लोकार्पण कार्यक्रम में इंडिया कन्वेंशन प्रमोशन ब्यूरो (आईसीपीबी) तथा देश के अन्य शहरों से ट्रेवल एजेंट्स, टूर ऑपरेटर्स, सहित इंवेट मैनेजमेंट एजेंसीज, कार्पोरेट क्लाइंट्स, स्टेकहोल्डर्स और अन्य अतिथि सीमित संख्या में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि यह सेंटर भविष्य में मध्य प्रदेश में होने वाली इन्वेस्टर्स मीट एवं शासकीय, निजी तथा कॉर्पोरेट कॉन्फ्रेन्सेस के लिए उपयोगी साबित होगा।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *