केरला के खिलाफ चेन्नइयन की अग्नि परीक्षा, आरएफवाईसी को पहली जीत की तलाश



रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) के पहले संस्करण में शनिवार को नागोआ मैदान पर चेन्नइयन एफसी का सामना केरला ब्लास्टर्स से होना है। उल्लासित चेन्नइयन का इस बार का लक्ष्य केरला का विजय रथ रोकना होगा।
इसी दिन होने वाले एक अन्य मैच में रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स (आरएफवाईसी) का सामना मुम्बई सिटी एफसी से होगा। दोनों टीमों को इस टूर्नामेंट में पहली जीत का इंतजार है।
चेन्नइयन ने अपने पिछले मैच में जमशेदपुर एफसी के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया था और 2-2 से ड्रा खेला था। हालांकि इस टीम को अंतिम मिनट में गोल खाने के कारण अंक बांटना पड़ा था। यह बात उसे बहुत खली होगी कि उसके हाथ से तीन अंक निकल गए।चेन्नइयन की टीम लगातार सुधार कर रही है लेकिन क्या उसने वाकई चैम्पियन बनने के लायक सुधार किया है या नहीं, यह केरला के साथ होने वाले उसके मुकाबले के बाद ही पता चल सकेगा क्योंकि इस मैच में उसकी असल परीक्षा होने वाली है।
साहिल पाशा और जॉनसन जोसफ इस मैच में अच्छा खेले और अब वे इस आगे भी जारी रखने का प्रयास करेंगे लेकिन बिजोय वर्गीज के रहते उन्हें काफी मेहनत करनी होगी। बिजोय हीरो आईएसएल में केरला की सीनियर टीम का हिस्सा थे। उनके अलावा कई और खिलाड़ी हैं, जो चेन्नइयन की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।
मुम्बई के खिलाफ मिली जीत में कप्तान आयुष अधिकारी ने न सिर्फ गोल किया था बल्कि वह संजीव स्टालिन के साथ बेहतरीन खेले थे औऱ इन दोनों ने आपसी तालमेल से मुम्बई की रक्षापंक्ति को खूब परेशान किया था।
केरला और बेंगलुरू टेबल में संयुक्त रूप से टॉप पर हैं। दोनो के खाते में दो मैचों से छह-छह अंक हैं जबकि चेन्नइयन के दो मैचों से सिर्फ एक अंक है और वह तालिका में छठे स्थान पर है।
इस बीच, आरएफवाईसी ने अपने पिछले मैच में हैदराबाद एफसी के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया था और कोच अराता इजुमी चाहते हैं कि उनके खिलाड़ी उसी प्रदर्शन को एक बार फिर दोहराएं। इस टीम ने अपनी पासिंग से काफी प्रभावित किया था लेकिन अनुभव की कमी इसके आड़े आ रही है।रजीबुल मिस्त्री की मदद से इस टीम ने लीड ले ली थी लेकिन एक आत्मघाती गोल तथा हैदराबाद बिश्नू बोरदोलोई द्वारा दूसरे हाफ में किए गए गोल ने उसे हार पर मजबूर कर दिया था।
इस युवा टीम की तरह मुम्बई की टीम को भी जीत नहीं मिली है। यह टीम अब अपने प्रदर्शन का स्तर ऊंचा उठाने का प्रयास करेगी। श्रेयस वातेकर और नकुल शेल्के ने पिछले मैच में प्रभावित किया था।