चौरी चौरा शताब्दी वर्ष के शुभारंभ में शहीद स्थलों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
महोबा । चौरी चौरा शताब्दी वर्ष के शुभारंभ के अवसर पर जिले में देश के लिए शहीद होने वाले वीर सपूतों के शहीद स्थलों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गए । इन कार्यक्रमों में शहीद के परिजनों को सम्मानित किया गया। ग्राम पचपहरा के नायक शहीद जगदीश प्रसाद यादव पुत्र भरोसा यादव एवं ग्राम गंज के सिपाही शहीद बालेन्द्र सिंह पुत्र स्व० गुमान सिंह ने 1999 में ऑपरेशन विजय कारगिल में अपने प्राण देश के लिए न्यौछावर कर दिए । ग्राम जुझार निवासी कमाडेंट शहीद दिनेश बुधौलिया पुत्र स्व० मथुरा प्रसाद बुधौलिया जो 2001 में पुलवामा के त्राल में पेट्रोलिंग के वक़्त आई डी ब्लास्ट में शहीद हुए तथा महोबा शहर के सुभाष नगर के असिस्टेंट कमाडेंट शहीद राकेश चौरसिया पुत्र ज्ञानदास चौरसिया जो 2009 में छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष के अवसर पर राज्य मंत्री समाज कल्याण (अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश) एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ जी. एस.धर्मेश ने कीरत सागर तट के समीप स्थित शहीद राकेश चौरसिया सहायक कमांडेंट सी.आर.पी. एफ के शहीद स्थल पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उनके पिता ज्ञान दास चौरसिया एवं माता शोभा रानी चौरसिया को स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में मंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौरी-चौरा की घटना को बोर्ड के सिलेबस में शामिल करने के निर्देश दिए हैं, जिससे अब बच्चे इस घटना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे । उन्होंने चौरी-चौरा की पूरी घटना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह घटना हमारे स्वतंत्रता संग्राम में बहुत ही महत्वपूर्ण घटना है। इस अवसर पर नवरस म्यूजिकल ग्रुप द्वारा वन्देमातरम एवं अन्य देश भक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी गई तथा सूचना विभाग द्वारा एल. ई.डी. वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा चौरा-चौरी शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में दिए गए संबोधन का सजीव प्रसारण उपस्थित अधिकारियों एवं जनसमूह को दिखाया गया।
मौके पर डीएम सत्येंद्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर, नगर पालिका अध्यक्षा दिलाशा सौरभ तिवारी, सदर विधायक पी•आर•ओ• रोहित शर्मा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डॉ हरिचरण सिंह, अपर जिलाधिकारी आर. एस. वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर राजेश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकार गण एवं शहीदों के परिजन आदि मौजूद रहे।