अध्यक्ष समेत 20 जिला पंचायत सदस्यों ने दिया त्यागपत्र त्रिसदस्यीय समिति की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बैठक में जमकर हुआ हंगामा



(सिद्धार्थनगर)। त्रिसदस्यीय समिति की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बैठक शुरू होते ही अध्यक्ष गरीबदास समेत 20 सदस्यों ने जमकर हंगामा करते हुए सदस्य पद से त्यागपत्र दे दिया। सदस्यों के त्यागपत्र देने और बहिर्गमन करने बाद भी सांसद जगदंबिका पाल एवं बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी की मौजूदगी में बैठक की कार्रवाई की गई।
जिला पंचायत की बैठक शुरू होते ही सदस्य तौलेश्वर निषाद, अब्दुल सलाम आदि ने विकास कार्यों में सदस्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि त्रिसदस्यीय समिति ने अपने करीबी सदस्यों एवं पदेन सदस्यों को कई कार्य आवंटित किए, जबकि अधिकांश सदस्यों की अनदेखी करते हुए उनके प्रस्ताव को न तो कार्ययोजना में शामिल किया और न ही उन कार्यो पर धन आवंटित किया गया। सांसद जगदंबिका पाल ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन सदस्य त्यागपत्र देने पर अड़े रहे। इसी बीच बैठक में पहुंचे बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने भी उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन सदस्य नहीं माने और त्यागपत्र देने के बाद बैठक का बहिर्गमन कर दिया। सदस्यों के त्यागपत्र और बहिर्गमन के बाद भी सीडीओ पुलकित गर्ग की मौजूदगी में बैठक की कार्रवाई की गई।
इन सदस्यों ने दिया त्यागपत्र
त्रिसदस्यीय समिति को त्यागपत्र देने वाले सदस्यों में वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष गरीब दास और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पूजा चिनकू यादव समेत सदस्य रमापति पांडेय, ध्यानमती, जाकिर हुसैन, हफिजुर्रहमान, अब्दुल सलाम, निर्मला यादव, मंजू, सत्यनारायण यादव, दिनेंद्र दत्त, अतहर अलीम, शैलेष, ज्ञानमति, महेश कन्नौजिया जुबैर अहमद आदि शामिल रहे।