केंद्रीय राज्य मंत्री ने की भाजपायो के साथ कि बैठक
महोबा, भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में भाजपा संचालन समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भारत सरकार की केंद्रीय राज्यमंत्री शिक्षा विभाग एवं उत्तर प्रदेश की चुनाव सह प्रभारी अन्नपूर्णा देवी यादव उपस्थित रहीं तथा बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष मयंक तिवारी ने की! अन्नपूर्णा जी ने संचालन समिति को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन रात मेहनत करके मां भारती को परम वैभव में पहुंचाने के लिए समर्पित हैं, 2014 से लेकर 2021 तक भारत में अद्वितीय काम हुए हैं, धारा 370 एवं 35a जैसे गंभीर मुद्दों को हमारी सरकार ने पूरी दृढ़ता के साथ खत्म किया और मां भारती को अखंड करने का काम किया! उन्होंने बताया कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के अंदर विकास की गंगा बह रही है, पिछले साढे 4 सालों में सरकार ने जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाईं उनको पार्टी कार्यकर्ता गांव गांव तक ले जाएं एवं उनके लाभार्थियों को जनता से मिलवाने का काम करें, पूर्व सरकारो में उत्तर प्रदेश को गुंडों और माफियाओं का राज्य कहा जाता था, योगी आदित्यनाथ ने उनके अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाकर हजारों करोड़ की संपत्ति को मुक्त कराया! भाजपा संगठन चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है अब कार्यकर्ताओं को सघन अभियान चलाकर जनता में सरकार की नीतियों का जन जागरण करना है! क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधीर सिंह ने बताया कि संचालन समिति के सदस्यों की जिम्मेदारी बड़ी ही महत्वपूर्ण है आप लोगों को अपने अपने क्षेत्र में ऐसा काम करना है जिसे कोई भेद न सके, सदस्यता अभियान चलाकर और सदस्य बनाने हैं, स्वच्छता अभियान पांच दिवसीय होना है जिसको मंडल वार सभी बूथों में चलाया जाएगा! मयंक तिवारी ने आए हुए सभी संचालन समिति के सदस्यों का आभार प्रकट किया, संचालन जिला महामंत्री अवधेश गुप्ता द्वारा किया गया! बैठक में समाज के प्रतिष्ठित व्यवसाय, उद्योग बंधु, शिक्षक, शासकीय अधिवक्ता, चिकित्सक, आदि प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे, व्यापारियों में दयाशंकर, रामबाबू गुप्ता, संतोष पटेरिया, दशरथ सिंह राजपूत, जगप्रसाद तिवारी, शिव चरण राजपूत, आदि जन उपस्थित रहे!