25 November, 2024 (Monday)

CBSE Exam 2021 date : कब होंगी सीबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री निशंक ने दिया ये बयान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं 12वीं परीक्षाओं की तारीखों को लेकर विद्यार्थियों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। सीबीएसई की परीक्षाएं शुरू होने से काफी पहले एग्जाम डेट और डेटशीट जारी कर दी जाएंगी। विद्यार्थियों को तैयारी करने का काफी समय मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड ने कोरोना संकट के मद्देनजर परीक्षा का 30 फीसदी सिलेबस कम कर दिया है। निशंक ने ये बातें तब कही, जब वह वेबिनार के जरिए आगामी बोर्ड परीक्षाओं और जेईई मेन व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के मुद्दे पर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के प्रश्नों का जवाब दे रहे थे।

प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्कूली स्तर पर
एक छात्र जिज्ञांश ने प्रश्न किया कि लैब में जाने का मौका नहीं मिल पाया, क्या हमारी 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा रद्द या स्थगित होगी? इस छात्र के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड में प्रैक्टिकल परीक्षा स्कूली स्तर पर होती हैं। अगर आगे जाकर प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर न देने की स्थिति होती है तो आपके सुझाव की दिशा में हम विचार विमर्श करेंगे।

आपको बता दें कि सीबीएसई 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 1 जनवरी से 8 फरवरी तक होंगे। सीबीएसई ने कहा है कि यह तिथि संभावित है। सही तिथि की सूचना बाद में अलग से दी जाएगी। बोर्ड ने परीक्षा के आयोजन को लेकर एक एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) भी जारी की है। बोर्ड ने कहा है कि प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए स्कूलों को अलग-अलग तिथि भेजी जाएगी। बोर्ड की तरफ से एक ओब्जर्वर नियुक्त किया जाएगा जो प्रैक्टिकल एग्जाम और प्रोजेक्ट मूल्यांकन की निगरानी करेगी। पिछले सालों की तरह ही प्रैक्टिकल परीक्षा में इंटर्नल और एक्सटर्नल दोनों एग्जामिनर होगे। स्कूलों की यह जिम्मेदारी होगी कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा नियुक्त एक्सटर्नल एग्जामिनर द्वारा ही प्रैक्टिकल परीक्षा कराई जाए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *