भारत में साल भर में पकड़े गए 3,204 बांग्लादेशी घुसपैठिए, BSF ने किया दावा
बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने खत्म हो रहे इस साल में अभी तक 3,204 घुसपैठियों को पकड़ा है। इनमें कई अपराधी भी शामिल हैं। इनमें से कुछ ऐसे भी थे जो देश में घुसकर कुछ हफ्तों या कुछ महीनों से यहां पर रह रहे थे। जबकि बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) ने दावा किया है कि उसकी सीमा से भारत में किसी ने घुसपैठ नहीं की है।
गुवाहाटी में दोनों देशों की 51 वीं महानिदेशक स्तर की पांच दिवसीय वार्ता के बाद बीएसएफ के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने कहा, इस साल सितंबर से अभी तक बल ने 60 से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़कर उन्हें बीजीबी को सौंपा है। इन मामलों में उनकी नागरिकता पुष्ट थी और वे अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत आए थे। लेकिन उनका अन्य कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। जिन घुसपैठियों की नागरिकता स्पष्ट नहीं थी, उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए राज्य पुलिस के हवाले कर दिया गया।
अस्थाना ने यह बात मीडिया से बातचीत में कही। जबकि बीजीबी के महानिदेशक मेजर जनरल मुहम्मद शफीनुल इस्लाम ने कहा, बांग्लादेश से भारत में कोई घुसपैठ नहीं हुई। बांग्लादेश की जीडीपी बढ़ रही है, रोजगार बढ़ रहे हैं। इसलिए कोई कारण नहीं कि बांग्लादेश के लोग रोजगार या किसी अन्य कार्य के लिए सीमा पार कर भारत में आएं। हाल ही में बांग्लादेश के 25 मछुआरे जलसीमा पार कर असम आ गए थे। जांच में उनके वीजा की अवधि खत्म पाई गई और उन्हें वापस बांग्लादेश भेजा गया था।
एक सवाल के जवाब में बीजीबी प्रमुख ने कहा, बांग्लादेश में रोहिंग्या मुस्लिम बड़ी समस्या बने हुए हैं और यह समस्या तब तक बनी रहने के आसार हैं जब तक वे वापस म्यांमार नहीं लौटते। वार्ता में बीएसएफ महानिदेशक ने दोनों देशों के बीच होने वाली नशीले पदार्थ, मेथाम्फेटामाइन, सामान और पशुओं की तस्करी का मसला भी उठाया। इस पर मिलकर रोक लगाने की जरूरत बताई।