19 April, 2025 (Saturday)

वरासत कार्यो में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्तः एसडीएम विरासत मिशन के तहत भानपुररानी में चैपाल लगाकर एसडीएम ने वरासत कार्यों का किया सत्यापन

डुमरियागंज, (सिद्धार्थनगर )। शासन द्वारा निर्धारित वरासत मिशन में राजस्व ग्राम भानपुररानी में शनिवार को तहसील प्रशासन द्वारा चैपाल लगाकर  वरासत कार्यों की समीक्षा की गई।
एसडीएम त्रिभुवन कुमार की उपस्थिति में राजस्व कर्मियों ने भानपुररानी गांव की खतौनी को ग्रामवासियों के समक्ष पढ़ा और घर घर जाकर सत्यापन किया गया। खतौनी में 40 से अधिक व्यक्ति मृतक पाए गए, जिसकी अभी तक वरासत नहीं हुई है। जिस पर एसडीएम ने लेखपाल को निर्देश दिया कि दो दिन के अंदर शत प्रतिशत वरासत ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करें। साथ ही प्रत्येक लेखपाल प्रत्येक राजस्व ग्राम वार प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि खतौनी में कोई भी व्यक्ति मृतक नहीं है।

सभी की विरासत हो चुकी है यदि विवादित वरासत है तो तहसीलदार न्यायालय को प्रेषित करें। यदि वरासत अभियान के उपरांत खतौनी में कोई मृतक पाया जाता है तो लेखपाल कानूनगो के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में  तहसीलदार डुमरियागंज द्वारा भी कंचनपुर ग्राम पंचायत का वरासत मिशन के अंतर्गत सत्यापन किया गया, जिसमें 4 वरासते दर्ज नहीं पाई गई।

तहसीलदार डुमरियागंज ने भी ऑनलाइन कराने हेतु लेखपाल को निर्देशित किया है, साथ ही समस्त लेखपालों को चेतावनी दी है कि समस्त वरासत दर्ज हो जाए। यदि कोई व्यक्ति वरासत न होने के कारण घूमता पाया जाता है तो संबंधित राजस्व कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *