बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति किया जागरूक



सिद्धार्थनगर (स्वरूप संवाददाता)। जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देशानुसार मिशन शक्ति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति श्रावस्ती कल्चरल पार्टी लोकगीत के माध्यम से जिले की जनता को जागरूक कर रही है।
इसी क्रम में सोमवार को विकास खण्ड जोगिया के ग्राम पंचायत करौंदा मसिना में पार्टी संचालक शाहिद रजा व उनके कलाकारों ने गीत जब पैदा नहीं होने दोगे बेटियां, कैसे खाओगे उनके हाथों की रोटियां, खूब रो चुकी है बेटी और न रुलाओ, बेटी बचाओ भैया बेटी पढ़ाओ आदि लोकगीत गाकर जनता को जागरूक किया।