लापरवाही पर जे.ई. और सफाई निरीक्षक होंगे जिम्मेदार: नगरायुक्त श्रावण मास व ईद पर व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर नगरायुक्त ने की अधिकारियों के साथ बैठक



सहारनपुर। नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने स्वास्थ्य एवं निर्माण विभाग को स्पष्ट निर्देष दिये हैं, कि ईद उल अज़हा व श्रावण मास में किसी भी तरह की कोई दुर्घटना न होने पाये। उन्होंने जल भराव के क्षेत्रों में जल निकासी, सड़कों पर बने गडढों की तुरन्त मरम्मत तथा मस्जिदों और मन्दिरों के निकट पूरी तरह साफ-सफाई, चूना छिड़काव और सेनेटाईजेषन कराने के निर्देष दिये हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में सफाई आदि को लेकर कोई घटना होती है, तो सम्बन्धित क्षेत्र के जे.ई. और सफाई निरीक्षक उसके सीधे जिम्मेदार होंगे। उन्होंने ईद उल अज़हा का पर्व सम्पन्न होने तक निर्माण विभाग के जे.ई और स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों की छुटिटयों पर 21 से 23 जुलाई तक प्रतिबन्ध लगा दिया है।
नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह बुधवार की षाम ईद और श्रावण मास में कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कांवड़ रूट पर पेड़ों व खरपतवार की छंटाई-कटाई, बैरिकेटिंग, साफ-सफाई, षौचालयों की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने, आवष्यक स्थानों पर मोबाईल टाॅयलेट की व्यवस्था करने, पेयजल आपूर्ति के लिए कांवड़ षिविर के स्थानों पर टैंकरों की व्यवस्था करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा, कि सफाई व्यवस्था में कहीं भी कोई लापरवाही न बरती जाये।
नगर आयुक्त ने कहा, कि सभी त्यौहार समान हैं और सेवा भाव के साथ हमें बेहतर से बेहतर व्यवस्थायें करनी हैं। उन्होंने कहा, कि ईद का त्यौहार भी एक बड़ा त्यौहार है। इस अवसर पर पूरे महानगर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के अलावा षहर की सभी मस्जिदों के आसपास विषेश रूप से पूरी तरह साफ-सफाई, चूना और सेनेटाईजेषन का छिड़काव किया जाना चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिये, कि जिन क्षेत्रों में कुर्बानी होनी है, उन क्षेत्रों में सफाई कर्मचारियों की अतिरिक्त व्यवस्था कर ली जाये ताकि जानवरों के अवषेशों तुरन्त उठान हो सके। उन्होंने कहा कि जानवरों के अवषेशों को अकसर कुत्ते इधर-उधर खींचकर संवेदनषील घटनाओं का माहौल बना देते हैं इसलिए इन पर भी पूरी तरह नजर रखी जाये और सिविल डिफेन्स का सहयोग भी लिया जाये। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी क्षेत्रों में घूमकर व्यवस्था की माॅनिटरिंग करेंगे।
नगर आयुक्त ने निर्माण व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि षहर में जहां भी जल भराव की व्यवस्था है उसकी सूचना मिलते ही वे अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और जल निकासी करायें। उन्होंने रिमाउन्ट डिपो, जेल चुंगी, रायवाला, खाता खेडी, नखासा बाजार आदि स्थानों पर जल भराव की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए वहां निकासी की व्यवस्था बनाये रखने के निर्देष दिये। बुढी माई चैक की पुलिया व कुछ अन्य स्थानों की समस्या का भी समाधान करने के निर्देष दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जहां कहीं भी गडढों के भराव, सड़क की मरम्मत आदि की समस्या है उसे इमरजेंसी में तुरन्त कराया जाये।
बैठक में अधिषासी अभियन्ता आलोक श्रीवास्तव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 कुनाल जैन, मुख्य सफाई निरीक्षक चन्द्रपाल व अमित तोमर, सफाई निरीक्षक सुधाकर, आषीश, नत्थी लाल, महेष राणा, राजवीर सिंह, आनन्द कुमार, मनोज कुमार व नीरज आदि मौजूद रहे।