ग्लोब हेल्थकेयर में कैंसर मरीजों को मिलेगा अब विश्वस्तरीय इलाज



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में आज कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। करीब 200 से ज्यादा बेड की क्षमता वाले इस ‘ग्लोब हेल्थकेयर’ में इलाज व जांच की अत्याधुनिक मशीन लगाई गयी है।
ग्लोब हास्पिटल के डॉ. दीपक अग्रवाल ने बताया कि अत्याधुनिक इलाज की सुविधा वाले इस अस्पताल में पी.ई.टी स्कैन, 3टी एमआरआई, सीटी स्कैन, गामा कैमरा , रेडियो थेरेपा, कीमोथेरेपी सुइट्स, डिजिटल मैमोग्राफी, एंडोस्कोपी सुइट्स एवं डाइलिसिस की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस अस्पताल में कैंसर के लिए अलग से विशेष यूनिट के संचालन के शुरू होने से कैंसर मरीजों को सुविधा मिलेगी।