01 November, 2024 (Friday)

उपचुनाव आयुक्त ने ली चुनावी तैयारियों की जानकारी

कुशीनगर। उप चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग चंद्रभूषण कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये निर्वाचन से संबंधित तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उप चुनाव आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन से जुड़े समस्त कार्य प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर लें।
उप चुनाव आयुक्त ने जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी एस राज लिगम से बिंदूवार निर्वाचन से संबंधित सभी विषयों पर बात कर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की। मतदाताओं की संख्या की जानकारी ली। उप निर्वाचन आयुक्त ने एक जनवरी 2022 तक 18 वर्ष की उम्र पूरी कर रहे ऐसे युवाओं की संख्या मांगी, जो अब तक मतदाता बनने के लिए फार्म छह भर कर चुके हैं। कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम विशेष प्राथमिकता में शामिल है। इसे निर्धारित समय के भीतर पमरा करा लिया जाए। इस कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारी की संख्या को देखते हुए आवश्यकतानुसार अधिकारी-कर्मचारी की संख्या बढ़ा ली जाए। डीएम ने बताया कि इस कार्य में पर्याप्त संख्या में अधिकारी-कर्मचारी की टीम लगाई गई है। कार्य संतोषजनक है। बताया कि जिले में कुल 3002 बूथ तथा 1473 मतदान केंद्र हैं। मतदाताओं की संख्या 25 लाख है। वर्तमान में लिगानुपात 884 है। पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अब तक 16 हजार युवाओं का फार्म प्राप्त हुआ है। इनको सूचीबद्ध करने का कार्य तेजी से चल रहा है।
उप चुनाव आयुक्त ने फार्म छह, सात व आठ के साथ बूथों पर होने वाली असुविधाओं, ईवीएम मशीन, वीवी पैट, मतगणना स्थल की जानकारी मांगी। डीएम ने संबंधित जानकारी मुहैया कराते हुए बताया कि निर्वाचन का कार्य जोरों पर है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा सहित समस्त उप-जिलाधिकारी तथा निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *