ब्रह्मलीन राष्ट्रसंत अवैधनाथ जी महाराज की सातवीं पुण्यतिथि पर हुआ सह भोज सभा
कुशीनगर । विशुनपुरा विकास खंड के अकबरपुर मुसहर बस्ती मे गुरुवार दोपहर हिंदू युवा वाहिनी के तरफ से सहभोज कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या शामिल क्षेत्र के लोगों ने भोजन किया।हियुवा प्रदेश मंत्री दिग्विजय सिंह राणा ने कहा कि हिंदू समरसता भोज कार्यक्रम बहुत ही प्रमुख है.इससे हिंदू एकजुटता का भाव लोगों में जहां बढ़ेगा,वहीं तरक्की व खुशहाली का मार्ग भी प्रशस्त होगा। ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन ब्लाक स्तर पर व दलित बस्तियों में भी किया जाना चाहिए। इससे संपूर्ण हिंदू जनमानस में एक नई चेतना जागृत होगी.और राष्ट्रवादी अभियान को एक गति प्रदान करेगा। गोरखपुर मंडल प्रभारी राजेश्वरी विश्वकर्मा ने कहा समरसता भोज का उद्देश्य हिंदू समाज को एक सूत्र में बांधना है। यहां जाति-पाति ऊंच-नीच की भावना का अंत होता दिख रहा है। हियुवा वरिष्ठ नेता राजन जायसवाल ने कहा कि सहभोज से छुआछूत की भावना मिटती है। सपा व बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पार्टियां समाज को बांटने और हिंदुओं को तोड़ने का काम करती हैं। ऐसे दलों को मुंहतोड़ जवाब देने की आवश्यकता है। सहभोज के माध्यम से सामाजिक समरसता बढ़ती है। जिलाध्यक्ष डा.कमलेश शाही ने कहा कि सहभोज कार्यक्रम में सभी लोग सहयोग दें, क्योंकि बिना इसके संपूर्ण हिंदू समाज को एक सूत्र में पिरो पाना संभव नहीं होगा। संचालन जिला उपाध्यक्ष गोरखनाथ मिश्र ने किया। इसके बाद करीब पांच सौ लोगों ने खिचड़ी खाकर हिंदुत्व एकता को प्रदर्शित करते रहने का संकल्प भी दोहराया,इस दौरान राजेश शर्मा,कैलाश कुशवाहा, रविन्द्र,
राजेश, हरिलाल,चंदेश,बेचन आदि मौजूद रहे।