12 April, 2025 (Saturday)

रास्‍ते में बाइक खड़ी कर प्रेम‍िका के साथ इश्‍क लड़ा रहा था थाने का फालोवर, लोगों ने पकड़कर उतारा भूत

सर्किल के एक थाने के फालोवर को ग्रामीणों ने रात में प्रेमिका के साथ उसके घर में रंगरलिया मनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। जमकर धुनाई करने के बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

मामला अमरोहा ज‍िले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी युवती की नानी को कुछ माह पहले सांड़ ने हमला कर जख्मी कर दिया था। नानी ने धेवती को अपनी खिदमत के लिए घर बुला लिया था। नानी के घर के पास ही एक थाने में संविदा पर खाना बनाने वाले फालोवर का घर है। इस दौरान फालोवर की युवती से आंखें चार हो गईंं। युवती ने नानी के घर से अपने घर लौटने के बाद भी बातों का सिलसिला जारी रखा। युवती के पिता व भाई एक गुड़ कोल्हू पर मजदूरी करते हैं।

सोमवार की रात वह दोनों कोल्हू पर मजदूरी करने गए थे। उसकी मां पशुशाला में सो रही थी। इसी बीच मौका मिलने पर फालोवर रात करीब 10 बजे बाइक लेकर प्रेमिका के घर पहुंच गया। बाइक सड़क पर खड़ी करके वह प्रेमिका के साथ रंगरलियांं मना रहा था। सड़क किनारे बाइक खड़ी होने के चलते लोगों को शक हुआ। स्वजनों ने कमरे के अंदर जाकर फालोवर को आपत्तिजनक हालत में युवती के साथ पकड़ लिया। उसकी जमकर धुनाई करने के बाद कोतवाली पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया। मंगलवार को फालोवर तथा युवती के स्वजन कोतवाली पहुंच गए। वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *