बिजनौर में मालन नदी के किनारे मिला महिला का शव, क्षेत्र में सनसनी
किरतपुर क्षेत्र के गांव सरकरा खेड़ी के जंगल क्षेत्र में मालन नदी के किनारे एक महिला का सड़ा गला अर्धनग्न शव कंकाल की अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई।
यह है मामला
मंगलवार की देर शाम ग्राम सरकरा खेड़ी की एक महिला जंगल मे मालन नदी के किनारे शौच को गई थी। उसे वहां एक कंकाल पड़ा दिखा। महिला द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाल शरद मलिक ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि शव किसी महिला का है और उसका काफी शरीर जंगली जानवरो ने खा लिया था। शव कंकाल के रूप में था। अब उसकी पहचान होनी असंभव थी। उन्होंने बताया कि संभव है कि शव नदी में बहकर आया है।
महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
नजीबाबाद क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्वजन ने आनन-फानन में महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं कामराजपुर निवासी एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की मौत सेकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई
नजीबाबाद क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्वजन ने आनन-फानन में महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं कामराजपुर निवासी एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। पुलिस प्रथमदृष्टया युवक द्वारा गृहकलह के चलते आत्महत्या करना मान रही है।
नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग पर नगर के निकटवर्ती गांव में एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई। स्वजन ने महिला को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने महिला का आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने घटना के संबंध में अनभिज्ञता जताई है। वहीं नांगलसोती थाना क्षेत्र के गांव कामराजपुर निवासी शेर अली के 24 वर्षीय पुत्र कोशिद का नहर किनारे पेड़ से लटका शव मिला। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। युवक की मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने घटना के संबंध स्वजनों से जानकारी की। पुलिस प्रथम दृष्ट्या युवक द्वारा गृह कलह के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या मान रही है। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।