बरेली में लापता युवक की हत्या कर शव किला नदी में फेंका, पुलिस ने मां-बेटे समेत तीन के खिलाफ दर्ज किया हत्या का मुकदमा
किला में पौधे बेचने वाले युवक की हत्या में पुलिस ने मां-बेटे समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मृतक पंकज के पिता हरिप्रसाद मौर्य की तहरीर पर किला पुलिस ने पंकज के साथ रहने वाली महिला मंजू व उसके दोनों बेटों करन-अर्जुन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। एक अक्टूबर से लापता पंकज का सोमवार को किला नदी में शव मिला था। पंकज के साथ रहने वाली महिला ने दो युवकों पर पंकज की हत्या का आरोप लगाया था। पोस्टमार्टम में पंकज की गला दबाकर हत्या की पुष्टि भी हुई।
बेटे की मौत के बाद पंकज के पिता हरिप्रसाद मौर्य मंगलवार को किला थाने पहुंचे। पंकज के साथ रहने वाली महिला मंजू के बारे में बताते हुए कहा कि वह अपने बेटों के जरिए उसे पिटवाती थी। उसी ने बेटों संग मिलकर पंकज की हत्या कराई है। किसी को उस पर उसके बेटों पर शक न जाए, इसलिए वह दूसरों पर हत्या का आरोप लगा रही है। बता दें कि पंकज के साथ रहने वाली महिला मंजू चार बच्चों की मां है। मंजू की उम्र 45 के करीब जबकि पंकज की उम्र 22 के करीब है। इंस्पेक्टर किला अरूण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों आरोपितों की तलाश की जा रही है।
मीडियाकर्मी पर अभद्र टिप्पणी मामले में आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज : फेसबुक पर एक युवती ने मीडियाकर्मी व उसके संस्थान को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी। मीडियाकर्मी ने एसएसपी से मामले की शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर सुभाषनगर पुलिस ने आरोपित युवती स्वीटी ठाकुर के खिलाफ आइटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।सुभाषनगर के मणिनाथ के रहने वाले राज सागर ने कि वह एक मीडिया संस्थान में हैं।