लोगों के साथ बेहतर संबंध बनाने में जुटी पुलिस `गुड मॉर्निग महोबा किया गया लॉन्च.
महोबा, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव की पहल पर जनपद में लांच किये गये गुड मार्निंग कार्यक्रम के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा जनपदवासियों के साथ बेहतर सम्बन्ध बनाने के उद्देश्य से संचालन किया जा रहा है ।
जनपदीय पुलिस ने `गुड मॉर्निग` कह लोगों का अभिवादन किया और क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों से बात की व उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया । समस्त थानों की गुड मार्निंग टीमें प्राप्त शिकायतों का समाधान करेंगी और सुधारात्मक उपाय करेंगी. एक बार समस्या हल हो जाने के बाद, वे संबंधित व्यक्ति को उस बारे में सूचित करेंगे ।
पुलिस अधीक्षक की पहल का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों की छवि को ‘ पुलिस मित्र’ के रूप में बढ़ावा देना है ।
‘गुड मॉर्निंग ‘ के साथ हमारा मानना है कि पुलिस और नागरिकों के बीच संवाद की कमी को दूर करने के लिए यह लम्बा रास्ता तय कर सकता है और इससे पुलिस की छवि में सुधार होगा । जिसके क्रम में पुलिस की बेहतर छवि को बढ़ावा देने के लिए जनपदीय पुलिस पार्क, स्कूलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों का दौरा करेंगी. सभी अर्ध-शहरी और शहरी पुलिस स्टेशनों को परिपत्र जारी किए गए हैं ताकि वे इस ‘गुड मॉर्निंग’ पहल को जारी रख सकें.
अपर पुलिस अधीक्षक आर0के0 गौतम के निकट पर्यवेक्षण में यह पहल की जा रही है । यह पहली बार है जब पुलिस नागरिकों की शिकायतों को दर्ज करने के लिए कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर लोग पुलिस के पास आते हैं. लेकिन अब पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर लोगों से मुलाकात करेगी और उनकी खैरियत पूछेगी. हम समस्याओं को लिख कर तेजी से उनके समाधान के लिए कदम उठाएंगे ।