22 November, 2024 (Friday)

बी•डी•ओ• ने किया स्थलीय निरीक्षण मानक विहीन कार्य पाए जाने पर,जतायी नाराजगी

महोबा । गांवों को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए सामुदायिक शौचालय बन रहे हैं। सरकार भी बेहतर गुणवत्ता के साथ शौचालयों के निर्माण पर जोर दे रही है। फिर भी पंचायती राज विभाग से बनवाए जा रहे इन शौचालयों के निर्माण में घटिया सामग्री लग रही है। अफसरों के निरीक्षण में भी कई जगह अनियमितताएं सामने आई हैं।
सामुदायिक शौचालयों का निर्माण जल्द पूरा कराने को पंचायती राज विभाग गंभीर है।
संबंधित सचिवों को भी निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द शौचालयों का निर्माण कराएं। फिर भी इसमें लापरवाही की जा रही है। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री की शिकायतें अफसरों तक पहुंच रही हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है विकासखंड जैतपुर के ग्राम पंचायत कुड़ई के बसरिया गाव का है जहा पर विकासखंड जैतपुर के ग्राम पंचायत कुडई के ग्राम बसरिया में 3,50,000 रुपये की लागत से बन रहे निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय में की गई धांधली की ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायतों पर खंड विकास अधिकारी ने मौके पर जाकर जांच में घटिया निर्माण देख नाराजगी जताई तथा सरकारी जे ई से गुणवत्ता की जांच का ग्रामीणों को भरोसा दिया गड़बड़ी पर दोबारा निर्माण कराने का भी आश्वासन दिया विकासखंड जैतपुर के ग्राम पंचायत कुड़ई के ग्राम बसरिया में ग्राम पंचायत द्वारा सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है भवन निर्माण बेहद घटिया होने से ग्राम के मनीष तिवारी, वीरेंद्र पाठक, संजय चौबे, लखन तिवारी, हर प्रसाद तिवारी ,अखिलेश तिवारी , रूपसिंह, माखन ,सहित दर्जनभर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार एवं खंड विकास अधिकारी प्रशांत यादव को 5 जनवरी को शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान कमलेश सोनी पर घटिया निर्माण कराने का आरोप लगाया था ग्रामीणों ने शिकायती पत्र में दर्शाया है कि भवन निर्माण की नींव से लेकर ऊपर तक कि बीम में सरिए का कम मात्रा में प्रयोग किया गया बीचों-बीच पार्टीशन में बगैर नींव के ही निर्माण करा दिया है ।
ईटा तीन नंबर लगाया जा रहा है बालू मिट्टी युक्त लगाई जा रही है, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुयी शिकायतों को गंभीरता से लेकर मीडिया टीम शनिवार को ग्राम बसरिया जा पहुंची और मौके पर जाकर देखा तो निर्माण कार्य मे घटिया सामग्री लगायी जा रही  जिसकी जानकरी दूरभाष के द्वारा खंड विकास अधिकारी प्रशांत कुमार, एडीओ पंचायत कमलेश अनुरागी, ग्राम पंचायत अधिकारी अर्चना गुप्ता, तकनीकी सहायक सूरज सिंह को दी गई! सभी अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेकर मौके पर पहुंचकर निर्माण की गुणवत्ता पर की खंड विकास अधिकारी ने नीचे व ऊपर की बीम सब्बल से तुड़वाकर देखी, जिसमें सरिए का नामोनिशान बिल्कुल भी नहीं था निर्माण बेहद घटिया पाया गया कारीगर पल्लू,राजू  से खंड विकास अधिकारी ने उसकी गुणवत्ता पूछी जिस पर कारीगर ने भी निर्माण में गुणवत्ता विहीन बताया इस पर खंड विकास अधिकारी ने नाराजगी जताई बताया गया कि अगर इसमें सुधारात्मक प्रयास होगा तो कराया जाएगा अगर नहीं हुआ तो निर्माण कार्य को दोबारा कराया जाएगा इसके लिए जे0 ई एम0 आई0 इसकी गुणवत्ता की जांच करेंगे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *