बाड़मेर की बेटियां भी भविष्य में खेलेंगी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर : पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने कहा है कि थार की बेटियां खेल जगत में अपने कौशल के माध्यम से जिले का नाम रोशन करेंगी।
श्री शर्मा आज यहां 10 करोङ रुपए की लागत से निर्माण किए जाने वाले रूमा देवी-सुगणी देवी स्पोर्ट्स काँम्पलेक्स भूमि पूजन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस खेल मैदान के निर्माण से खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस करके विश्व स्तर पर अपना परचम लहराएंगे। डाॅ रूमा देवी की पहल से बाड़मेर के इस तपते रेगिस्तान में हजारों रूमाएं उभरकर सामने आएंगी।
उन्होंने कहा कि खेलना सब चाहते हैं, लेकिन सुविधाएं नहीं मिल पाती। आज आपको जो तोहफा रूमा देवी ने दिया है इस ऐतिहासिक आयोजन की सभी बाङमेर जिले वासियों को बधाई देता हूँ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सीओए मेंबर इपीसीएच प्रिंस मलिक ने संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों के लिए रूमा देवी ने जो बीड़ा उठाया है यह आप सभी के लिए एक सुनहरा मौका है। इस आधुनिक खेल मैदान के निर्माण से यहां कि ग्रामीण बालिकाएं खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ पाएंगी, उन्हें यहां बेहतरीन प्लेटफार्म उपलब्ध होने से खेल के क्षेत्र में आ रही बाधाएं दूर होंगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि हम सभी जिलेवासियों के लिए स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का तोहफा गर्व का विषय है, हमारी बेटियों के लिए आधुनिक खेल मैदान विशेष रूप से मददगार साबित होगा।
नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित समाजसेविका डॉ रूमा देवी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मेरे दिल्ली के किसी प्रोग्राम में बॉक्सर की वर्ल्ड चैम्पियन एम सी मैरीकॉम से मुलाकात हुई तो पता चला कि मेरे क्षेत्र की बहन-बेटियां अभी खेल के क्षेत्र में कितनी पिछङी हुई है, तब मुझे हस्तकला के साथ-साथ जिले की बालिकाओं के लिए खेल मैदान बनाने का ख़याल आया। जिसका आज आप सभी के सामने शिलान्यास हो रहा है।