11 April, 2025 (Friday)

आजादी के 75 साल बाद इस गांव में शुरु हुई बैंकिंग सुविधा,

ओडिशा के संबलपुर में एक ग्राम पंचायत में आजादी के 75 सालों के बाद बैंकिंग (ग्राहक सेवा केंद्र) सुविधा शुरू हुई. बैंकिंग की सुविधा पंचायत में शुरू होने से छह गांव के तकरीबन 5,000 लोगों को राहत मिलेगी. इससे पहले ग्रामीणों को ग्राहक सेवा केंद्र में पैसा जमा या निकालने के लिए मीलों दूर चल कर दूसरे गांव में जाना पड़ता था.

बैंकिंग सेवा नहीं होने से लोगों को होतीथी दिक्कत

यह कहानी संबलपुर जिले के धनकॉडा ब्लॉक अंतर्गत कुड गुनदेरपुर द्वीप की है जो महानदी से घिरा हुआ है. सदियों से गांव में बैंकिंग की सुविधा से वंचित रहने वाले ग्रामीणों के लिए पंचायत में 75 सालों के बाद ग्राहक सेवा केंद्र खुला है. जिला प्रशासन के सहयोग से उत्कल ग्रामीण बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र को ओडिशा लाइवलिहुड मिशन के द्वारा खोला गया है. वहीं, गुनदेरपुर द्वीप पर बैंकिंग की सुविधा नहीं होने के कारण गर्भवती महिलाओं को पैसा निकालने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. किसानों को नाव के माध्यम फसल की धनराशि को बैंक में जमा करने के लिए दूसरा गांव का रास्त देखना पड़ता था.

अंचल विकास पद्धिकारी बसंत हती ने बताया कि कुड गुनदेरपुर दीव्प (गांव) एवं पंचायत के निवासी पहले बैंकिंग कि सुविधा पाने के लिए दूसरे गांव गोसला, बुरला एवं अन्य गांव पर निर्भर थे. इस दौरान पंचायत वासियों को मीलो का सफर तय करना पड़ता था. जिसके कारण कई बार समय पर ग्राहक सेवा केंद्र नहीं पहुंच पाने पर वापस लौटना पड़ता था. द्वीप के पंचयात में ग्राहक सेवा केंद्र खुल जाने से सालों से चली आ रही समस्या पर विराम लग गया है. बैंकिंग की सुविधा से तकरीबन 4,000 आबादी वाले छह गांव को सर्वाधिक लाभ मिलेगा.

महानदी से घिरे हुए हैं कई गांव

सम्बलपुर जिला ग्रामीण विकास एजेंसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुकांत त्रिपाठी ने कहा कि कुड गुनदेरपुर दीव्प (Island) एक पिछड़ा गांव है. जहां मुख्यधारा से वंचित रहने के कारण स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सड़क की लचर व्यवस्था थी. सुकांत त्रिपाठी ने विस्तार से कहा कि संबलपुर शहर से तकरीबन 35 किलोमीटर की दूरी पर कुड गुनदेरपुर द्वीप स्तिथ है जो कि महानदी के बीच घिरा हुआ है.

पंचायत के अंतर्गत छह गांव शामिल हैं जिसमें कुड गुनदेरपुर, कुड तबड़ा, कुड जमपाली, कुड अमलिपाली, कुड महडा और कुड पटखाई है. राज्य सरकार ने प्रदेश के ग्रामीणों के आर्थिक स्थिति को सुधार करने की योजना बनाई है. इस संदर्भ में द्वीप पर एक ग्राहक सेवा केंद्र खोला गया है. इस सुविधा के साथ ग्रामवासी बैंक में खाता खुलवाना, पैसा जमा या निकालना एवं समय पर लिया हुआ लोन आसानी से चुकता कर सकेंगे.

15 महिलाओं को मदद के लिए किया गया नियुक्त

(OLM) ओडिशा लाइवलिहुड मिशन कि नोडल ऑफिसर पुष्पा श्री ने बताया कि मिशन शक्ति विभाग के तहत (Women Self Help Group) SHG स्वयं सहायता समूह की 15 महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में व्यवसाय संवाददाता को नियुक्त किया गया है. इन सभी महिलाओं को पूर्ण रूप से बैंकिंग का प्रशिक्षण दिया गया है. SHG (Mission Shakti Dept) स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ग्रामीणों को ग्राहक सेवा केंद्र पर बैंक में खाता खुलवाना, पैसा जमा व निकालना एवं ग्रामीण स्तर पर बैंकिंग से जुड़ी सुविधाएं को बताती हैं.

पुष्पा श्री ने कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र से लोगों की मुश्किल आसान हो गई है. अब बिना किसी परेशानी के मजदूर अपना पैसा बैंक में जमा व निकासी कर सकते हैं. दिव्यांग लोगों को दूसरे गांव जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. वो सभी अपना पेंशन समय पर और आसानी से निकाल सकते हैं. इसी के साथ पंचायत के लोग ग्राहक सेवा केंद्र की मदद से पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति योजना एवं अटल पेंशन योजना का राशि आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

दूरसंचार सुविधा भी दुरुस्त करने की मांग

वहीं दूसरी ओर संबलपुर विधायक रोहित पुजारी ने बताया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बैंकिंग की सुविधा को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाना चाहते हैं. राज्य के प्रत्येक पंचायत में एक ग्राहक सेवा केंद्र होना अनिवार्य है. बैंकिंग सुविधा वर्तमान समय में लोगों की एक अहम ज़रूरत बन चुकी है. केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि वह बैंकिंग सुविधा के साथ ग्रामीण इलाकों में दूरसंचार की सुविधा को सुचारु रुप से सुनिश्चित करने में सहयोग करें.

बता दें कि 2015 में बलवंत सिंह संबलपुर जिले के जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत थे. उसी समय जिलाधिकारी ने द्वीप की गंभीरता को ध्यान में रखकर मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए एक ब्रिज तैयार करवाया था. जिसके बाद द्वीप पर रहने वाले लोगों ने मुख्यधारा से जुड़ कर अपने व्यापार का विस्तार किया. साथ ही वहां के लोगों के जीवन में बदलाव देखा गया.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *