09 April, 2025 (Wednesday)

बाबा का ढाबा की तरह चल पड़ेगा -अनुपमा / वनराज का कैफे, एक V-Blog से आएगा ट्विस्ट

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर फेमस टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में अब नए ट्विस्ट आने वाले हैं. जहां एक ओर अनुपमा की जिंदगी में कुछ अच्छा होगा तो वहीं कुछ बुरा भी. अनुपमा की लाइफ सीधी पटरी पर चले ऐसा हो ही नहीं सकता. वैसे आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि शाह परिवार की खुशियां एक बार फिर लौटेंगी, लेकिन उनमें सेंध लगाने के लिए काव्या भी तैयार नजर आएगी.

काव्या ठहराएगी अनुपमा का जिम्मेदार

आप देखेंगे, वनराज (Sudhanshu Pandey) के कैफे को क्रिटिक्स खराब रेटिंग देगी, जिसकी वजह से शाह परिवार का माहौल बिगड़ जाएगा. पूरा परिवार जहां काव्या (Madalsa Sharma) को कसूरवार मानेगा. वहीं काव्या अनुपमा को जिम्मेदार ठहराएगी. काव्या कहेगी कि अनुपमा (Anupama) के मदद न करने की वजह से ऐसा हुआ है, जिस पर वनराज उसे कहेगा कि ये सब काव्या की वजह से हुआ है. अगर काव्या का व्यवहार ठीक होता तो ज्यादा अंक मिलते. क्रिटिक्स रिपोर्ट में भी मालिक के व्यवहार को ही खराब बताया गया था.

अनुपमा की ब्लॉगर करेगी तारीफ

अब आप आगे देखेंगे इस सबसे हटकर एक वी-ब्लॉगर कियारा अपने दोस्तों के साथ लीला के कैफे में खाना खाने आएगी और वो अनुपमा (Anupama) के नेचर से इंप्रेस हो जाएगी. वो कैफे पर एक ब्लॉग बनाएगी और कैफे को अपने वी-ब्लॉग में 5 स्टार रेटिंग देगी. कियारा अपने वीडियो में अनुपमा के बारे में बताएंगी साथ ही कहेगी कि अनुपमा का उसके परिवार के साथ खास रिश्ता है. इससे कैफे को फायदा होगा. शाह परिवार वीडियो देखकर खुश हो जाएगा. ये ठीक वैसा ही है जैसे असल में ‘बाबा के ढाबा’ के मालिक के साथ हुआ था. एक वी-ब्लॉग ने ही ‘बाबा का ढाबा’ (Baba Ka Dhaba) के मालिक कांता प्रसाद की दुनिया बदल दी थी.

अनुपमा की तारीफ से काव्या को होगी जलन

अनुपमा की तारीफ से काव्या और जल भुन जाएगी और वो वनराज (Sudhanshu Pandey) को अनुपमा (Anupama) के खिलाफ भड़काएगी. पहले वनराज काव्या को समझाने की कोशिश करेगा कि इससे उनके कैफे को ही फायदा हो रहा है. मगर काव्या वनराज की एक नहीं सुनेगी. काव्या वनराज को कहेगी कि वो कैफे का मालिक है फिर भी उसे साइडलाइन किया गया. काव्या (Madalsa Sharma) वनराज का ब्रेन वॉश करने में कामयाब हो जाएगी. वनराज काव्या के बहकावे में पूरी तरह से आ जाएगा और अनुपमा को गलत समझने लगेगा और उस पर भड़क भी जाएगा. इसी के साथ एक बार फिर वनराज और अनुपमा के रिश्ते में दूरियां आ जाएंगी. वहीं काव्या और वनराज एक होकर अनुपमा की खिलाफत करेंगे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *