सेक्स की ऐसी आवाज, पड़ोसी हो गए परेशान



कहते हैं आपका घर चाहे जितना अच्छा हो अगर आपका पड़ोसी खराब है तो अच्छा-खासा घर भी नरक बन जाता है। और इस औरत ने अपने पड़ोसियों का रहना-जीना वाकई मुहाल कर रखा था।
वो कुछ ऐसा कर रही थी, जिससे उसके पड़ोसियों का जीना दूभर हो गया था।
डेलीमेल की खबर के अनुसार, मिडल्सबर्ग में रहने वाली 31 साल की जेमा वाकर अपने घर में सेक्स करने के दौरान जोर-जोर से आवाज करती थी और लाउड म्यूजिक भी सुनती थी।
आस-पास के लोगों ने कई बार इसकी शिकायत की थी लेकिन उसने कभी लोगों की सुनी नहीं। उसके पड़ोसियों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करा दी।
खूबसूरत बला का सवाल, क्या सेक्स करोगे मेरे साथ?
उस पर तीन सौ डॉलर का जुर्माना किया गया है। जेमा एक सिंगल मां है। टेसाइड मजिस्ट्रेट कोर्ट में जेमा के पड़ोसी इयान और सुजैन ने शिकायत थी कि उनकी़ पड़ोसन के घर से जोर-जोर से सेक्स करने की आवाज आती है।
आवाज इतनी तेज होती है कि वे अपने घर में आराम भी नहीं कर पाते और कई रातें उन्हें जाग-जागकर बितानी पड़ती हैं। नींद पूरी न होने की वजह से दोनों अपने काम पर भी ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।
पड़ोसियों की शिकायत के बाद जेमा पर मुकदमा चलाया गया। हालांकि इस दौरान वो मौजूद नहीं रही लेकिन कोर्ट ने सुनवाई की और उस पर जुर्माना किया। कोर्ट का कहना है कि जेमा बेरोजगार है और ऐसे में जुर्माना किए जाने से उसे दिक्कत होगी।