16 May, 2024 (Thursday)

Auto Expo 2023 का आज समापन, जानिए किंग खान से लेकर टाटा सिएरा तक क्या रहा खास

Auto Expo 2023 में एक से बढ़कर एक फ्यूचर कारें पेश हुई है, जिसमें हाइड्रोजन कार से लेकर ईवी तक शामिल है। कंपनी ने जिस तरीके से इन फ्यूचर कारों को डिजाइन किया है वह वाकई मन को खुश करने वाला है। इस साल एक्सपो में शाहरूख खान भी आए हुए थे। टाटा ने 22 साल बाद एक मॉडल को लॉन्च किया। अगर आप ऑटो एक्सपो में नहीं जा पाए तो आज की ये स्टोरी आपके लिए है।

22 साल बाद फिर से लौटी भारत की पहली SUV टाटा सिएरा

1991 में बहुत मशहूर हुई टाटा सिएरा 2003 में बंद कर दी गई थी। लेकिन पूरे दो दशक बाद ऑटो-एक्सपो 2023 में टाटा ने फिर से टाटा सिएरा को भारतीय सड़कों पर उतारने का फैसला कर लिया है। हालांकि 2020 ऑटो-एक्सपो में भी टाटा सिएरा की एक झलक देखने को मिली थी, लेकिन इस बार वाली टाटा सिएरा कुछ अलग कुछ खास है। टाटा सिएरा एसयूवी पेट्रोल वर्जन में 1.5 लीटर इंजन 110bhp की पावर और 150nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं डीजल इंजन की बात करें तो 2.0 लीटर में यह इंजन 170bhp की पावर के साथ 350nm टॉर्क जनरेट करेगा।

22 साल बाद फिर से लौटी भारत की पहली SUV टाटा सिएरा

1991 में बहुत मशहूर हुई टाटा सिएरा 2003 में बंद कर दी गई थी। लेकिन पूरे दो दशक बाद ऑटो-एक्सपो 2023 में टाटा ने फिर से टाटा सिएरा को भारतीय सड़कों पर उतारने का फैसला कर लिया है। हालांकि 2020 ऑटो-एक्सपो में भी टाटा सिएरा की एक झलक देखने को मिली थी, लेकिन इस बार वाली टाटा सिएरा कुछ अलग कुछ खास है। टाटा सिएरा एसयूवी पेट्रोल वर्जन में 1.5 लीटर इंजन 110bhp की पावर और 150nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं डीजल इंजन की बात करें तो 2.0 लीटर में यह इंजन 170bhp की पावर के साथ 350nm टॉर्क जनरेट करेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *