06 April, 2025 (Sunday)

एआरटीओ कार्यालय में तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन वाहन चालकों और यूनियन के पदाधिकारियों को किया गया जागरूक

सिद्धार्थनगर  ‘‘तृतीय सड़क सुरक्षा  सप्ताह,  के दूसरे दिन, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी,  कार्यालय में सभी बस/ट्रक/आटो/ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों के यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए  जगदीश प्रसाद, ए0आर0एम, उ0प्र0राज्य सड़क परिवहन निगम ने उपस्थित लागों से बस पर चढ़ने व उतरते समय पूर्ण सावधानी बरतने का अनुरोध किया है तथा यात्रा करते समय शरीर का कोई भी अंग वाहन के बाहर न निकालें, दोपहिया वाहन चालक हेल्मेट का प्रयोग एवं चार पहिया वाहन चालक सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। श्री गुड्डू शुक्ला, टैम्पो-टैक्सी यूनियन अध्यक्ष ने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने, माल वाहनों में ओवर लोडिंग न करने की सलाह दी। श्री सनवर अली, सभासद द्वारा जनसाधारण से अपील की गयी कि वे यातायात नियमों का पालन करें एवं सुरक्षित रहें। इसी क्रम में अधोहस्ताक्षरी(सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी) सिद्धार्थनगर द्वारा वाहन चालकों से विशेषकर शीतऋतु में कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अपने वाहनों पर नियमानुसार रिफ्लेक्टर टेप एवं फाॅग लैम्प का प्रयोग करें, जिससे कोहरे में वाहनों की विजिबिलिटी स्पष्ट हो सके तथा गन्ना ढुलाई वाले वाहनों (ट्रक/ट्रैक्टर) के प्रति जागरूक करते हुए वाहन चालकों से अपील की है कि नियमित अपने आँखों का चेकअॅप कराते रहें तथा नेत्र चिकित्सक के परामर्श का अनुपालन करें। यात्री वाहनों के चालक अनुमन्य सवारियों से अधिक सवारियों को न बैठायें, ओवरलोडिंग तथा ओवरस्पीडिंग से वाहनों के दुर्घटना होने की सम्भावना अधिक रहती है। तदोपरान्त उपस्थित बस/ट्रक/आटो/ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों के यूनियन के पदाधिकारियों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान अधोहस्ताक्षरी के साथ-साथ  जगदीश प्रसाद, ए0आर0एम, उ0प्र0राज्य सड़क परिवहन निगम,  गुड्डू शुक्ला, टैम्पो-टैक्सी यूनियन अध्यक्ष,  सनवर अली, सभासद,  राजेन्द्र गुप्ता(प्रधान सहायक),  अरविन्द कुमार वर्मा(वरिष्ठ सहायक),   मिन्हाजुल होदा (उर्दू अनु॰/वरिष्ठ सहायक),  अजय सिंह(वरिष्ठ सहायक),  रघुवर यादव (वरिष्ठ सहायक),  मनोज शर्मा(सहायक लेखाकार) तथा कार्यालय व प्रवर्तन स्टाफ उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *