अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर प्रतिमा का हुआ अनावरण



( सिद्धार्थनगर ) :बाबा भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर डुमरियागंज में परिवर्तन चौक पे उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया |राज्य मंत्री पलटू राम ने फूल माला चढा कर अनावरण किया इस मौके पर सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह समेत भारी सँख्या में लोग उपस्थित रहे ।मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव भेदभाव की राजनीति कर रहे थे।उनके कार्यकाल में सिर्फ कब्रिस्तान का निर्माण हो रहा था ।भाजपा सरकार में राम मंदिर,भीमराव आंबेडकर व महात्मा बुद्ध की प्रतिमा बनाए जाने का काम हो रहा है .. राज्य सभा सांसद बृजलाल ने कहा कि 2016 के उस दिन को याद करके मैं भावुक हो जाता हूँ जब गाजियाबाद में हज हाउस के उद्घाटन पर आजम खां ने बाबा साहेब को लैंड माफिया कहा था उनके ऊपर उंगली उठाई थी उन्होंने कहा था कि जहाँ मूर्ती रखी है वह जमीन मेरी है जिस जमीन पर मैं खड़ा हूँ वह और सामने वाली जमीन भी मेरी है।अखिलेश यादव उस समय तालियाँ बजा रहे थे उन्होंने कहा अखिलेश जी आज माफी मांगने का समय है बाबा साहेब के चरणों मे नमन करके पापों का प्राश्चित.कर लो | आज भाजपा सरकार में सभी महापुरुषो और शहीदों को याद करके अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है