सेना भर्ती घोटाले में लेफ्टीनेंट कर्नल रैंक के छह अफसर फंसे, सामने आया मास्टरमाइंड
सेवा चयन बोर्ड केंद्रों के जरिये सेना में भर्ती घोटाले को अंजाम देने के मामले में सीबीआइ ने लेफ्टीनेंट कर्नल स्तर के छह अधिकारियों समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। यह जानकारी देते हुए सीबीआइ के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इस मामले में कई ठिकानों पर जांच-पड़ताल की गई। सीबीआइ अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों पर कार्रवाई हुई है, उनमें इस मामले का मास्टरमाइंड आर्मी एयर डिफेंस का एमसीएसएनए भगवान भी शामिल है। सीबीआइ ने यह कार्रवाई ब्रिगेडियर (विजिलेंस) वीके पुरोहित की शिकायत पर की है।
मेडिकल जांच में अनफिट अभ्यर्थियों को घूस लेकर पास करने का आरोप
पुरोहित ने कहा था कि उन्हें बीती 28 फरवरी को जानकारी मिली कि अधिकारियों की भर्ती में दिल्ली के बेस अस्पताल में जिन अभ्यर्थियों को मेडिकल परीक्षण में खारिज कर दिया गया, उन्हें आरोपित अधिकारी रिश्वत लेकर पास करा रहे थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि लेफ्टीनेंट कर्नल भगवान इस समय अध्ययन अवकाश पर है। वहीं नायब सूबेदार कुलदीप सिंह अभ्यर्थियों से सीधे घूस लेने में शामिल है। सीबीआइ सूत्रों के अनुसार इस मामले में सैन्य अधिकारियों, कर्मियों और उनके रिश्तेदारों समेत कुल 23 लोगों पर कार्रवाई की है।
रांची में छह छह अभ्यर्थी पकड़े
इससे पहले रांची के मोरहाबादी मैदान में चल रहे आर्मी बहाली में फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए बहाल होने की कोशिश करते छह अभ्यर्थी पकड़े गए थे। सभी के पास से दिल्ली, बिहार और मध्य प्रदेश की जाली सर्टिफिकेट बरामद की गई। इन अभ्यर्थियों को बिहार और मध्य प्रदेश के दलालों ने फर्जी सर्टिफिकेट मुहैया कराते हुए सेना में बहाली का झांसा दिया था। इन से मोटी रकम की वसूली भी की थी। हालांकि अभ्यर्थी सब कुछ जानते हुए भी फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए बहाल होने की कोशिश कर रहे थे।