अप्रेन्टिसशिप मेले का किया गया आयोजन।
श्रावस्ती। जनपद में अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन नोडल आई0टी0आई0 भिनगा में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मा0 विधायक राम फेरन पाण्डेय द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर मेले का शुभारम्भ किया गया। मेले में कुल 184 प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले में आई0टी0आई0 के इलेक्ट्रॉनिक्स, कोपा, वेल्डर, पल्म्बर, आई0सी0टी0एस0एम0, रेफ्रिजिरेशन व एसी टेक्निशियन एवं कौशल विकास के हेल्थ केयर, इलेक्ट्रिशियन, कन्सट्रक्शन, आई0सी0टी0, रिटेल, इन्श्योरेन्स, सिक्योरिटी इत्यादि विभिन्न सेक्टरो के एवं 8वीं पास, 10वीं पास, 12वीं पास अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें ओम साई इण्टरप्राइजेज, ड्रीम टेªडर्स, स्टार इण्डस्ट्रीयल कम्पनी, रमा इन्फोटेक प्रा0लि0, बालार्क फाउण्डेशन, महिन्द्रा स्किल्स प्रा0लि0 इत्यादि कम्पनियों/अधिष्ठानों द्वारा अप्रेन्टिसशिप मेले में उपस्थित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग जे0एन0 यादव, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0/कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक नीति मिश्रा, आई0टी0आई0 प्रधानाचार्य हरीश मिश्रा, जिला प्रबन्धक संदीप सिंह, अरविन्द कुमार चौरसिया, अवर शिशिक्षु परामर्शदाता वर्मा मनोज रामचन्द्र आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहें।