28 November, 2024 (Thursday)

Agra Lucknow Expressway Accident: कन्नौज में स्लीपर बस पलटने से 30 यात्री घायल, बिहार से दिल्ली जा रहे थे यात्री

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार को भोर पहर तेज रफ्तार प्राइवेट स्लीपर बस एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे में करीब तीस यात्री घायल हुए हैं। यूपीडा कर्मियों और पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इसमें पांच को गंभीर हालत में तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। माना जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने से हादसा हुआ है।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हर दिन हादसा हो रहा है। मंगलवार को बिहार के सिवान से चली प्राइवेट स्लीपर बस दिल्ली जा रही थी। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर तालग्राम के पास बुधवार की भोर पहर करीब पांच बजे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटकर काफी दूरतक घिसट गई। जिस समय हादसा हुआ उस समय बस में सवार यात्री नींद में थे।

बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई, वहीं एक्सप्रेस-वे की आगरा की ओर जाने वाली लेन पर यातायात थम गया। सूचना पर पहुंचे यूपीडा टीम और पुलिस ने घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। पांच यात्रियों को गंभीर हालत में तिर्वा अस्पताल भेजा गया है। यूपीडा कर्मियों ने बस को किनारे कराकर यातायात बहाल कराया है।

स्वास्थ्य केंद्र पर इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉक्टर मोहम्मद इरशाद व फार्मासिस्ट विजय वर्मा ने बताया कि 30 घायल अस्पताल पहुंचे थे। पांच को यहां से तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। शेष 25 सवारियों का प्राथमिक उपचार किया गया। सिवान निवासी रावेंद्र ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ उस समय अधिकतर लोग सो रहे थे, जैसे ही बस पलटी तो चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।

ये हुए घायल

– सोनू (25 वर्ष) निवासी गांव व थाना दरावली जिला सिवान, बिहार

-मुकुंद मिश्रा (24 वर्ष) निवासी थाना तरवारा, गांव जीबीनगर, जिला सिवान

-वसीम अख्तर (24 वर्ष) निवासी थाना बहदइयां गांव हबीबपुर, जिला सिवान

-अब्दुल वाहिद (35 वर्ष) निवासी गांव जोगिया डिब्बाराय, थाना तनुकुशीराज जिला कुशीनगर

-सौरभ (31 वर्ष) निवासी राजमहल, जिला साहबगंज

-मंसूर आलम (22 वर्ष) निवासी गांव गोपालपुर, थाना भौरे, जिला गोपालगंज

-ताजुद्दीन (24 वर्ष) निवासी मोहल्ला शेख, थाना सिवान

-रविंद्र कुशवाहा (24 वर्ष) निवासी गांव खसुआ, थाना नौतन जिला सिवान

-मोहम्मद हजरत अंसारी (29 वर्ष) निवासी गांव जोगिया इच्छाराय, थाना पटेहे, जिला कुशीनगर

-अनवर अंसारी (22 वर्ष) निवासी गांव बागोहा मिसिर, थाना भौरे, जिला गोपालगंज

-मुकेश सिंह (26 वर्ष) निवासी गांव बसाईल्ला खुर्द, थाना पटेहरवा, जिला कुशीनगर

-बसंत कुमार (36 वर्ष) निवासी गांव भठवा, थाना खामपार, जिला जौहरी

-मुन्ना (35 वर्ष) निवासी गांव व थाना थाना तरिहान, जिला कुशीनगर

-नसीम (28 वर्ष) निवासी गांव पटेहरिया थाना पटेहरवा, जिला कुशीनगर

-धर्मेंद्र शर्मा (40 वर्ष) निवासी श्रीनगर थाना फुलवरिया, जिला गोपालगंज

-निर्भय (28 वर्ष) निवासी गांव रुईया बंगरा, थाना जीरा देई, जिला सिवान

-मोहम्मद आमीन (32 वर्ष) निवासी गांव मंगलपुरवा, थाना पटेहरवा, जिला कुशीनगर

-अंशुमान ओझा (26 वर्ष) निवासी गांव महादेवझार, थाना खांदी कुंडा, जिला गोरखपुर

-सोनेलाल शाह (35 वर्ष) निवासी गांव सुंदर, सिवान

-रमेश शाह (34 वर्ष) निवासी गांव सुंदर, थाना बधरिया, सिवान

-अमर शर्मा (21 वर्ष) निवासी गांव तरुअन तरुनवा धर्म टोला, थाना पटेहरवा, कुशीनगर

-राघवेंद्र कुशवाहा (19 वर्ष) निवासी गांव हसुआ, थाना नौदन, सिवान

-अमित कुमार (19 वर्ष) निवासी गांव जोगापुर कोठी, थाना जामा बाजार, सिवान

-पवन कुमार (20 वर्ष) निवासी गांव जोगापुर कोठी, थाना जामा बाजार, सिवान

-गोलू शर्मा (17 वर्ष) निवासी गांव जोगापुर कोठी, थाना जामा बाजार, सिवान

ये हुए रेफर

बिहार के जिला गोपालगंज के थाना फुलवरिया के गांव शेर नगर धूसा निवासी लाल सिंह, जिला गोपालगंज के थाना भोई आंटी के गांव वासुदेवा निवासी गुड्डू ठाकुर, सिवान के थाना जीरादेई के गांव रुईया बगरा निवासी रामनरेश, सिवान के ही थाना नौतन के गांव हसुआ निवासी राजन कुमार, गोपालगंज के थाना भोरे गांव सिसई निवासी सुजीत कुमार गुप्ता।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *