AGRA CoronaVirus News Update: ताजनगरी में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 30 से नीचे आए
आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार घट चुकी है। सक्रिय केस 30 से नीचे आ गए हैं। मंगलवार को एक केस आया, इससे पहले सोमवार को भी एक केस ही आया था। अब तक कुल संक्रमित 10508 हो चुके हैं। मृतक संख्या 172 हो चुकी है। एक्टिव केस 28 रह गए हैं। आगरा में अब तक कुल 10308 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। मंगलवार तक 508044 लोगों की जांच हो चुकी है। सोमवार तक 505977 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। रविवार तक 504386 लोगों की जांच हो चुकी थी। ठीक होने की दर 98.10 फीसद पर आ चुकी है।
एम्बुलेंस सेवाएं
108 सेवा- 35
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
फरवरी में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ
01 फरवरी, 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10486, 172 की मौत, 10270 लोग हुए ठीक।
02 फरवरी, 04 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10490, 172 की मौत, 10273 लोग हुए ठीक।
03 फरवरी, 04 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10494, 172 की मौत, 10284 लोग हुए ठीक।
04 फरवरी, 04 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10498, 172 की मौत, 10288 लोग हुए ठीक।
05 फरवरी, 05 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10503, 172 की मौत, 10297 लोग हुए ठीक।
06 फरवरी, 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10504, 172 की मौत, 10298 लोग हुए ठीक।
07 फरवरी, 02 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10506, 172 की मौत, 10301 लोग हुए ठीक।
08 फरवरी, 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10507, 172 की मौत, 10303 लोग हुए ठीक।
09 फरवरी, 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10508, 172 की मौत, 10308 लोग हुए ठीक।