24 November, 2024 (Sunday)

AGRA CoronaVirus News Update: अब विशेष सावधानी की जरूरत, आगरा में फिर डराने लगा कोरोना वायरस

दीपावली का त्‍योहार गुजर गया। मौसम सर्द हो चुका है। अब कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर विशेष सावधानी बरते जाने की जरूरत है। रोजाना आ रहे नए केसों की गिनती पर न जाइए। अपने आस-पड़ोस और नाते-रिश्‍तेदारों में ही झांक लीजिए। सरकारी आंकड़ों से इतर कहीं ज्‍यादा कोरोना वायरस के मरीज नजर आएंगे। दरअसल लोग, अब जांच कराने से बच रहे हैं और खुद ही घर पर डॉक्‍टर बन जा रहे हैं। जो जांच को पहुंच रहे हैं, उनमें अधिकांश गंभीर हालत के रोगी हैं। इसलिए अपना बचाव रखना, आवश्‍यक है। आगरा में मंगलवार शाम को कोरोना वायरस संक्रमण के 44 केस और आए थे। इससे पहले सोमवार को 41 केस आए थे। अब कुल कोरोना संक्रमित 8275 हो चुके हैं। वहीं शास्‍त्रीपुरम स्थित अंसल कोर्टयार्ड निवासी 53 वर्षीय की मंगलवार को मृत्‍यु हो गई, इससे आगरा में अब मृतक संख्‍या 157 हो चुकी है। वर्तमान में एक्टिव केस कुछ कम होकर 505 हो गए हैं। अागरा में अब तक कुल 7613 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। मंगलवार तक 3,11,362 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। सोमवार तक 309659 लोगों की जांच हो चुकी थी। ठीक होने की दर मामूली बढ़कर 92 फीसद पर आ चुकी है।

ह्रदय रोगी कोरोना संक्रमित की मौत

कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज की मौत मंगलवार को हो गई थी। वहीं, एक ही परिवार के चार सदस्य सहित 44 नए केस आए हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या 8275 पहुंच गई है। 53 साल के अंसल कोर्टयार्ड, शास्त्रीपुरम निवासी कोरोना संक्रमित मरीज को भर्ती किया गया, उन्हें ह्रदय रोग की भी समस्या थी। इलाज के दौरान मौत हो गई, कोरोना संक्रमित 157 की मौत हो चुकी है। वहीं, भरतपुर हाउस खंदारी निवासी एक ही परिवार के चार सदस्य, सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती यमुना विहार, कर्मयोगी निवासी मरीज, ताजगंज, बैंक कालोनी, शाहगंज, नौलक्खा सदर, वजीरपुरा, केशवकुंज प्रतापपुरा निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।

एम्बुलेंस सेवाएंं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

नवंबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 नवंबर, 48 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7281, 146 की मौत, 6763 लोग हुए ठीक।

02 नवंबर, 49 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7330, 146 की मौत, 6812 लोग हुए ठीक।

03 नवंबर, 61 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7391, 146 की मौत, 6857 लोग हुए ठीक।

04 नवंबर, 53 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7444, 147 की मौत, 6889 लोग हुए ठीक।

05 नवंबर, 68 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7512, 148 की मौत, 6913 लोग हुए ठीक।

06 नवंबर, 79 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7591, 148 की मौत, 6965 लोग हुए ठीक।

07 नवंबर, 67 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7658, 149 की मौत, 7021 लोग हुए ठीक।

08 नवंबर, 78 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7736, 150 की मौत, 7072 लोग हुए ठीक।

09 नवंबर, 71 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7808, 150 की मौत, 7122 लोग हुए ठीक।

10 नवंबर, 65 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7873, 152 की मौत, 7,122 लोग हुए ठीक।

11 नवंबर, 61 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7934, 153 की मौत, 7,224 लोग हुए ठीक।

12 नवंबर, 68 नए, कुल कोरोना संक्रमित 8002, 154 की मौत, 7,268 लोग हुए ठीक।

13 नवंबर, 83 नए, कुल कोरोना संक्रमित 8085, 155 की मौत, 7335 लोग हुए ठीक।

14 नवंबर, 63 नए, कुल कोरोना संक्रमित 8148, 156 की मौत, 7422 लोग हुए ठीक।

15 नवंबर, 42 नए, कुल कोरोना संक्रमित 8190, 156 की मौत, 7479 लोग हुए ठीक।

16 नवंबर, 41 नए, कुल कोरोना संक्रमित 8231, 156 की मौत, 7548 लोग हुए ठीक।

17 नवंबर, 44 नए, कुल कोरोना संक्रमित 8275, 157 की मौत, 7613 लोग हुए ठीक।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *