अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना अजनर का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण थाना क्षेत्र के सभी किसानों के साथ संवाद स्थापित करने के दिये निर्देश
महोबा। गुरुवार के रोज अपर पुलिस अधीक्षक आर0 के0 गौतम द्वारा थाना अजनर का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र के सभी किसानों के साथ संवाद स्थापित करें तथा किसी भी महत्वपूर्ण सूचना के प्रति सचेत रहें तथा वर्तमान स्थिति से तत्काल अवगत कराने के निर्देश दिये गये । इसी क्रम में आगामी ग्राम पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुये थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाये रखने में किसी तरह की लापरवाही न बरतने के कडे निर्देश दिये । तत्पश्चात थाना परिसर में स्थापित महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरुक करने व महिला अपराध से सम्बन्धित असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में संचालित मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया । इसी क्रम में कार्यालय के अभिलेखो का अवलोकन किया गया । जिसमें रजि0नं0-4 व 8 तथा फ्लाई शीट, भूमि-विवाद रजि0, महिला उत्पीडन रजि0, एससी,एसटी उत्पीड़न रजि0, माल रजि0 सहित आदि रजिस्टरो को चेक किया गया तथा माल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
इसी क्रम में भोजनालय, बैरक, अधिकारी, कर्मचारी आवास एवं थाना परिसर का निरीक्षण किया गया इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना अजनर श्याम प्रताप पटेल, वाचक एएसपी जाकिर हुसैन, वरिष्ट उ0नि0 थाना अजनर रामप्रताप यादव व अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।