एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने झूलेलाल वाटिका में लगाये पांच सौ पौधे
लखनऊ : विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ उत्तर द्वारा गोमती तट पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने गोमती तट स्थित झूलेलाल वाटिका में पांच सौ पौधे रोपित किये। वृक्षारोपण करने वाले 100 वृक्ष मित्रों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अवध प्रान्त के संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि अवध प्रान्त में 15 हजार वृक्ष मित्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अवध प्रान्त में अब तक 10 हजार वृक्ष मित्र बनाये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इसी श्रृंखला में इस आयोजन के माध्यम से लखनऊ विश्वविद्यालय एवं लखनऊ उत्तर के छात्र – छात्राओं ने पौधारोपण किया।
जिला संयोजक अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों का कर्त्तव्य है की वे पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष सिंह, प्रांत सह मंत्री मुस्कान उपाध्याय, जिला प्रमुख डॉ. अरुणिमा वर्मा, जिला विद्यार्थी विस्तारक सूर्यांश सिंह, जिला सह संयोजक नवीन कुमार, महानगर सहमंत्री उत्कर्ष सिंह सहित बड़ी संख्या में वृक्ष मित्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन सलोनी शुक्ला ने किया।