पहले किए विकास कार्यों का दोबारा वाहवाही लूट रहे आप नेता:परगट



पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक परगट सिंह ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता सत्ता आने के बाद बिल्कुल बौखला गए हैं।
श्री परगट सिंह ने कहा कि वाहवाही लूटने के लिए आप नेता पहले से किए गए विकास कार्यों का फिर से उदघाटन कर रहे हैं। उन्होने कहा कि जालंधर कैंट में दीप नगर और नंगल इकरार खान के दरमियान पड़ती कालोनी रॉयल अस्टेट की सड़कें, जिनका उद्घाटन 21 नवंबर 2021 को हलके के विधायक परगट सिंह की तरफ से अपने पिछले कार्यकाल दौरान ही कर दिया गया था, यहाँ की सड़कों का बेसवर्क पूरा किया जा चुका था और सिर्फ़ कोलतार बिछाने का इन्तज़ार था। अब इस कालोनी की सड़कें और कोलतार डालने का काम जारी है इसी दौरान जालंधर कैंट हलके से हारे हुए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुरिन्दर सिंह सोढी दोबारा इन सड़कों का उद्घाटन करने पहुँच गए। उन्होने कहा कि सुरिन्दर सोढी कह रहे हैं कि यह सड़कें मौजूदा मान सरकार की तरफ से जारी ग्रांट के पैसो के साथ बनाईं जा रही हैं। जबकि इन सड़कों की पहले ही अनुदान जारी की जा चुकी है और इनके टैंडर लगने के बाद वर्क आर्डर जारी हुए और फिर निर्माण शुरू हुआ था।