बग्गा ने मान के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवा इकाई के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर पाल सिंह बग्गा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के खिलाफ गुरुद्वारा दमदमा साहब में बैसाखी के दिन कथित रूप से शराब के नशे में प्रवेश करने को लेकर पुलिस को शिकायत दी है।
श्री बग्गा ने आज ट्वीट कर यह जानकारी दी और पंजाब पुलिस महानिदेशक से शिकायत पर कार्रवाई की मांग की है।
इससे पूर्व शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने इस आशय का आरोप लगाया था और मांग की थी कि मुख्यमंत्री को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल समेत कांग्रेस के कुछ नेताओं ने भी इस तरह के आरोप लगाये हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) नेता और पार्टी के पंजाब मामलों के सहप्रभारी राघव चड्ढा ने आरोप को खारिज करते हुए कहा था कि बुरी तरह से हार से बौखलाए अकाली दल-कांग्रेस झूठे आरोप लगा कर मुख्यमंत्री के चरित्रहनन करने की कोशिश कर रही है।
एसजीपीसी सदस्य बलदेव सिंह चिंघोणी ने एक स्थानीय टीवी चैनल को बताया कि उन्हें नहीं लगा कि श्री मान ने शराब पी हुई है। यह उन्हें जरूर महसूस हुआ कि श्री मान थके हुए हैं पर उनकी वजह शायद थी कि उन पर काफी जिम्मेदारियां हैं। श्री चिंघोणी ने मुख्यमंत्री का सिरोपा देकर सम्मानित किया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें कोई शराब की गंध नहीं आई। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें लगता तो उनकी बांह पकड़ लेनी थी और पूछ लेना था कि आप शराब पीकर अंदर कैसे आये?