England vs Netherlands Live Score, World Cup 2023: नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी कर रही इंग्लैंड, जानें पल-पल का हाल



ENG vs NED Live Score, WC 2023: इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मजबूत शुरुआत की है. इंग्लैंड की टीम ने 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है और टीम ने अभी तक सिर्फ एक ही विकेट गंवाया है.
ENG vs NED Live Score, WC 2023: इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मजबूत शुरुआत की है. इंग्लैंड की टीम ने 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है और टीम ने अभी तक सिर्फ एक ही विकेट गंवाया है. इंग्लैंड ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 40वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है.इंग्लैंड ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले मेें अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं, जबकि नीदरलैंड्स एक बदलाव के साथ उतरी है. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला काफी अहम है. इंग्लैंड जहां जीत के साथ चैंपियंस ट्राफी के लिए क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदें जिंदा रखेगी तो नीदरलैंड्स की कोशिश होगी कि वो जीत के साथ सेमीफाइनल की अपनी उम्मीद को कायम रखे ही, साथ ही यूरोप की सबसे मजबूत टीम बनकर उभरे. दोनों ही टीमें वनडे में 6 बार एक दूसरे के आमने-सामने आई हैं. इस दौरान इंग्लैंड ने सभी मैच जीते हैं. ऐसे में नीदरलैंड्स के लिए एक और उलटफेर करना आसान नहीं होगा. हालांकि, दोनों ही टीमें विश्व कप में पहली बार एक दूसरे के आमने-सामने होंगी तो देखना दिलचस्प होगा कि आखिर पहली बाजी कौन मारता है.