05 April, 2025 (Saturday)

India vs Pakistan Live Score, World Cup 2023: बाबर और रिजवान पिच पर टिके, भारत को तीसरे विकेट की तलाश

हार्दिक ने इमाम-उल-हक को चलता किया, भारत को दूसरी सफलता. इमाम ने 36 रन बनाए.जारी World Cup में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच जारी मुकाबले में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी कर रहा है. पाकिस्तान के दो विकेट गिर गए हैं. पिच पर बाबर आजम और रिजवान क्रीज पर हैं

भारत ने मेगा मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. और बड़ी खबर यह है कि शुभमन गिल इस मैच में ईशान किशन की जगह खेल रहे हैं. कुल मिलाकर मुकाबला बहुत ही रोमांच से भरपूर होने जा रहा है. बैटिंग की मुफीद पिच पर रनों की बारिश होने जा रही है. आप हमारी लाइव कवरेज से जुड़े रहिए. चलिए मेगा मुकाबले के लिए दोनोें देसों की फाइनल XI पर गौर फरमा लें:
भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. शुभमन गिल 3. विराट कोहली 4. श्रेयस अय्यर 5. केएल राहुल (विकेटकीपर) 6. हार्दिक पांड्या 7. रवींद्र जडेजा 8. शार्दूल ठाकुर 9. कुलदीप यादव 10. जसप्रीत बुमराह 11. मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान: 1. बाबर आजम (कप्तान) 2. अब्दुल्लाह शफीक 3. इमाम-उल-हक 4. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) 5. सऊद शकील 6. इफ्तिखार अहमद 7. शादाब खान 8. मोहम्मद नवाज 9. हसन अली 10. शाहीन आफरीदी 11. हैरिस रऊफ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *