30 मई को है आखिरी बड़ा मंगल, जरूर करें हनुमान जी का ये उपाय, धन-दौलत से भर जाएगा घर
हिंदू धर्म में ज्येष्ठ मास को काफी पवित्र महीना माना जाता है। इस माह में भगवान विष्णु, मां गंगा और हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। कहते हैं कि ज्येष्ठ मास नारायण को अत्याधिक प्रिय है, इसलिए इस महीने में पूजा-अर्चना करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। वहीं ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार का भी महत्व काफी है। इन मंगलावर को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है। बड़ा मंगल के दिन बजरंगबली के मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा की जाती है और कहीं-कहीं भंडारे का भी आयोजन करवाया जाता है।
आखिरी बड़ा मंगल की डेट और महत्व
ज्येष्ठ मास का आखिरी बड़ा मंगल 30 मई 2023 को है। इस दिन गंगा दशहरा का पर्व भी मनाया जाएगा। बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी की उपासना करने से भक्तों के हर संकट दूर हो जाते हैं और उनकी हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है। इसके अलावा कुंडली में मंगल दोष भी दूर हो जाता है। बड़ा मंगल के दिन बजरंगबली के बुजुर्ग अवतार की पूजा होती है।
बड़ा मंगल के दिन जरूर करें ये उपाय
- आखिरी बड़ा मंगल के दिन रामभक्त हनुमान जी की पूजा करें और उन्हें पान की बीड़ा चढ़ाएं। इस उपाय को करने आपको करियर में तरक्की मिलेगी। साथ व्यापार और नौकरी में आ रही हर तरह की बाधाएं दूर होंगी।
- बड़ा मंगल के दिन बहते हुए जल में मसूर की दाल प्रवाहित करें। साथ ही बजरंगबली की पूजा कर के उन्हें सिंदूर अर्पित करें। इस उपाय को करने से आपकी जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी।
- अगर आपको मंगल दोष परेशान कर रहा है तो इसे दूर करने के लिए मंगलवार का व्रत रखें। साथ ही बड़ा मंगल के दिन विधिपूर्वक पूजा करें और हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें।
- बजरंगबली की कृपा पाने के लिए बड़ा मंगल के दिन उन्हें बेसन या बूंदी के लड्डूओं को भोग जरूर लगाएं। इसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें।