25 November, 2024 (Monday)

कांग्रेस शीर्ष नेताओं की बैठक, पार्टी में मचे घमासान पर हुई चर्चा

बिहार चुनाव और मध्य प्रदेश उपचुनाव में पराजय के बाद कांग्रेस में घमासान शुरू हो गया है। इस बीच मंगलवार शाम को पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी की मदद के लिए गठित विशेष समिति की बैठक हुई, जिसमें पार्टी की वर्तमान स्थिति को लेकर चर्चा की गई।

कल हुई इस बैठक को लेकर, आधिकारिक तौर पर तो कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पार्टी के शीर्ष पैनल ने वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की है, जिसमें बिहार चुनाव परिणाम, जम्मू-कश्मीर में आगामी जिला विकास परिषद चुनाव और अन्य प्रमुख मुद्दे शामिल हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल अस्वस्थ होने के चलते मीटिंग में शामिल नहीं हो सके। वहीं, एके एंटनी, रणदीप सुरजेवाला और मुकुल वासनिक ने मीटिंग में हिस्सा लिया।

ऐसा पहली बार है जब शीर्ष नेताओं के 6 सदस्यीय पैनल ने पार्टी बैठक की है, जिसका गठन अगस्त महीने में किया गया था। कांग्रेस में नेतृत्व की शैली और संगठन की चाल-ढाल की कमजोरी को लेकर 23 नेताओं की तरफ से लिखे पत्र विवाद के बाद सोनिया गांधी ने 6 सदस्यीय पैनल का गठन किया था। बता दें कि बिहार और अन्य राज्यों में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी में उठा-पटक शुरू हो गई है। कपिल सिब्बल और अन्य नेताओं द्वारा पार्टी नेतृत्व में बदलाव की मांग के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।

सिब्बल के खिलाफ मैदान में उतरे वरिष्ठ नेता

कपिल सिब्बल द्वारा पार्टी नेतृत्व को लेकर उठाए गए सवालों के खिलाफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खुलकर सामने आए। इन नेताओं ने सिब्बल की घेराबंदी की और गांधी परिवार के नेतृत्व के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया। इनमें अधीर रंजन, सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला और मणिक्कम टैगोर जैसे नेता गांधी परिवार के समर्थन में दिखाई दिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *