पूर्व सैनिक कल्याण विभाग’ के कार्यक्रम में शामिल होंगे राजनाथ सिंह, AFFDF के लिए नई वेबसाइट का करेंगे शुभारंभ
नई दिल्ली, पीटीआइ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को नई दिल्ली में पूर्व सैनिक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि वह सशस्त्र सेना झंडा दिवस कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) कॉन्क्लेव के चौथे संस्करण में मुख्य अतिथि होंगे।
पुनर्वास और कल्याण के लिए किए गए उपायों पर जोर डालना है उद्देश्य
इस कार्यक्रम का उद्देश्य भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग द्वारा पूर्व सैनिकों, विधवाओं और उनके आश्रितों के पुनर्वास, पुनर्वास और कल्याण के लिए किए गए उपायों पर जोर डालना और इन प्रयासों के लिए सीएसआर समर्थन जुटाना है।
केंद्र ने SC कॉलेजियम को लौटाई कई जजों की नियुक्ति की फाइलें (फाइल फोटो)
केंद्र ने SC कॉलेजियम को लौटाई कई जजों की नियुक्ति की फाइलें, सौरभ कृपाल के नाम पर पुनर्विचार करने को कहा
यह भी पढ़ें
राजनाथ सिंह एंथम सॉन्ग भी करेंगे जारी
इस अवसर पर राजनाथ सिंह द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष (AFFDF) के लिए एक नई वेबसाइट का शुभारंभ किया जाएगा। नई वेबसाइट एएफएफडीएफ में ऑनलाइन योगदान को बढ़ावा देने के लिए विकसित एक इंटरैक्टिव और उपयोगकर्ता के अनुकूल पोर्टल है। मंत्री सशस्त्र सेना झंडा दिवस के लिए इस साल के प्रचार अभियान के लिए एंथम सॉन्ग भी जारी करेंगे। साथ ही कोष में प्रमुख सीएसआर योगदानकर्ताओं को सम्मानित करेंगे।
केंद्र सरकार ने कहा- SC कोलेजियम से हाई कोर्टों में जजों की नियुक्ति से संबंधित फाइलों पर पुनर्विचार करे ।
केंद्र ने जजों की नियुक्ति संबंधी 20 फाइलें सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम को लौटाईं, सरकार ने जताई कई नामों पर आपत्ति
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध में ड्रोन वॉर, भारत के खिलाफ नशा और आतंकवाद फैलाने में इनका इस्तेमाल बढ़ा
इस कार्यक्रम में ये शीर्ष अधिकारी भी होंगे शामिल
एएफएफडीएफ में कॉर्पोरेट योगदान कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 135 के तहत सीएसआर दायित्व को पूरा करने के लिए पात्र हैं। इसमें कहा गया है कि रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने और रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।