24 November, 2024 (Sunday)

Gujarat Assembly Election 2022 के दूसरे चरण में सबसे ज्यादा दागी प्रत्याशी ‘आप’ के, पढ़ें एडीआर की रिपोर्ट

नई दिल्ली, नेशनल डेस्क: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के लिए भी उम्मीदवारों के नाम सामने आ गए हैं। 93 सीटों के लिए कुल 833 उम्मीदवार मैदान में हैं। इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में उम्मीदवारों पर दर्ज आपराधिक मामलों और उनकी संपत्तियों का आकलन किया गया है।

पहले चरण की तरह ही दूसरे चरण में भी सबसे ज्यादा दागी प्रत्याशियों को आम आदमी पार्टी की तरफ से टिकट मिला है। पहले चरण के लिए आप ने 88 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं, जिनमें से 32 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिन पर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज है। दूसरे चरण में आप के 93 प्रत्याशियों में से 29 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

9 उम्मीदवारों पर महिला उत्पीड़न से संबंधित मामले दर्ज हैं दूसरे चरण में
1 उम्मीदवार ने खुद पर दुष्कर्म का मामला दर्ज होने की जानकारी दी
2 उम्मीदवारों पर हत्या का मामला
8 उम्मीदवारों पर हत्या के प्रयास का मामला
19 रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र हैं, जहां चुनाव लड़ रहे तीन या उससे अधिक उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं
4.25 करोड़ रुपये है औसत संपत्ति 2022 के चुनाव के दूसरे चरण में
2.39 करोड़ रुपये थी औसत संपत्ति 2017 के चुनाव के दूसरे चरण की इन सीटों पर
आठ प्रतिशत बढ़े दागी उम्मीदवार
पिछले विस चुनाव की तुलना में दूसरे चरण की इन सीटों पर आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों की संख्या में आठ प्रतिशत और गंभीर आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों की संख्या में तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 19 रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र हैं, जहां तीन या उससे अधिक उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *