02 November, 2024 (Saturday)

‘तुम्‍हें शर्म आनी चाहिए’, कश्‍मीर फाइल पर इजरायली फिल्‍म मेकर के दिए बयान पर गुस्‍साए राजदूत, कहा- माफी मांगो

नई दिल्‍ली (एजेंसी)। भारत में तैनात इजरायल के राजदूत Naor Gilon ने कश्‍मीर फाइल पर दी गई अपमानजनक टिप्‍पणी पर इजरायल के ही फिल्‍ममेकर Nadav Lapid को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। उन्‍होंने लैपिड से तुरंत अपने बयान पर माफी मांगने को कहा है, जो उन्‍होंने इस फिल्‍म को लेकर दिया था। बता दें कि लैपिड गोवा में इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल आफ इंडिया में ज्‍यूरी हैड हैं। गोवा के इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल आफ इंडिया के आखिरी दिन उन्‍होंने इस फिल्‍म को एक प्रोपेगंडा और वलगर बताया था। उनके इस बयान की तीखी आलोचना भी हुई थी।

गिलोन को माफी मांगनी चाहिए
गिलोन ने कहा है कि अपने इस कृत्‍य के लिए उन्‍हें देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। इस बाबत गिलोन ने एक खुला पत्र लिखा है। इसमें लैपिड को संबोधित करते हुए राजदूत ने कहा है कि ये हिब्रू में नहीं है क्‍योंकि वो जानते हैं कि उनके भारतीय भाई और बहन इसको अच्‍छे से समझ सकते हैं।

राजदूत ने किए ट्वीट
राजदूत ने अपने एक ट्वीट में कहा कि मैंने पहले ही कहा है कि उन्‍हें अपने बयान पर शर्म आनी चाहिए। गिलोन ने इसको लेकर कई ट्वीट किए हैं। इसमें उन्‍होंने लैपिड को बताया कि भारत और इजरायल के बीच वर्षों से कितने गहरे रिश्‍ते हैं। उन्‍होंने लिखा है कि भारत और इजरायल के बीच संबंध बेहद मजबूत हैं। यदि इनको नुकसान पहुंचता है तो इसका खामियाजा भी उन्‍हें उठाना पड़ेगा। एक इंसान होने के नाते वो मानते हैं कि इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल के मेजबान से उन्‍हें अपने बयान पर तुरंत माफी मांगनी चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *